लखनऊ. पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद देश में जहां चारों तरफ अभी भारतीय जवानों के उत्साह और साहस को लेकर खूब चर्चा है, वहीं इस बीच उत्तर प्रदेश के एक छात्र की परीक्षा की कॉपी बेहद चर्चा में है।

उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के दसवीं और 12वीं कक्षा के छात्र की परीक्षा की कॉपी में इमोशनल बातों का जिक्र सुर्खियों में है। दरअसल ये अच्छे नंबर पाने के लिए अपनी कॉपी में इमोशनल बातों को लिख रहे हैं।

यूपी बोर्ड टीचर्स ने बताया कि उन्होंने इस तरह की कई आंसरशीट को देखा है जिसमें छात्रों ने अच्छे नंबर पाने के लिए कॉपी में इमोशनल बातें लिखी है कि वे सेना में भर्ती होना चाहते हैं। सवालों के जवाब में उन्होंने कुछ नहीं लिखा है बल्कि इसकी जगह उन्होंने मूर्खताभरी बातें लिखी है जो काफी सुर्खियों में है।

बताया जाता है कि पिछले साल भी कुछ इस तरह की खबरें सामने आई थी। यहां खास बात ये है कि ये परीक्षाएं पुलवामा हमले के बाद आयोजित की गई जिससे जोड़ते हुए छात्र टीचर्स को इमोशनल करने की कोशिश कर रहे हैं।

एक शिक्षक ने बताया कि एक छात्र ने लिखा है कि-पूजनीय गुरूजी, मैं देश सेवा के लिए जवान बनना चाहता हूं, देश के साथ आपके बच्चों की भी दुश्मनों से रक्षा करना चाहता हूं। एक बार नंबर देने से पहले अपने बच्चों के बारे में जरूर सोचिए।

दूसरे छात्र ने लिखा है- गुरूजी अगर मैं फेल हुआ तो देश फेल होगा, क्यूंकि आप एक होने वाले जवान को फेल करोगे। फिर देश की रक्षा कौन करेगा?