राजीव मिश्रा,भिलाई. बीएसपी हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र स्कूल प्रबंधन कि हरकतों से इस कदर तंग आ चुके है कि अब ​उन्होंने इस बात की शिकायत सीधे कलेक्टर से की है. यह स्कूल भिलाई के सेक्टर 4 में स्थित है.

छात्रों का अरोप है कि जब उन्होंने स्कूल में मिड टर्म एग्जाम के आंसर शीट देखने के लिए मांगी तो उसके उस आंसर सीट को दिखाने के लिए परीक्षा प्रभारी सरकार मेडम और स्कूल के प्रिंसिपल देशपांडे सर द्वारा 3 से 5 हजार रुपये की मांग की गई थी. छात्रों का यह भी आरोप है कि कभी फाइन के नाम पर, कभी नियमित बच्चे को भी शार्ट अटेंडेंस बताकर स्कूल प्रबंधन द्वारा पैसो की वसूली की जाती है. स्कूल प्रबंधन की इन्हीं हरकतो से तंग आकर आज उन्होंने ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और इस मामले की शिकायत कलेक्टर उमेश अग्रवाल से भी की है.

शिकायत करने पहुंचे छात्रों का कहना है कि सरकार मेडम उनके साथ हमेशा धमकी भरे शब्दों में ही बात करती है, मैडम द्वारा उन्हें यह कहकर धमकाया जाता है कि यदि तुम लोगों ने अपना मुंह खोला तो सोच लेना, रिजल्ट बनाने की जिम्मेदारी मुझ पर ही है.

वही जब इन बच्चों और पालको ने स्कूल के प्रिंसिपल देशपांडे से बात की, तो उनका स्पष्ट कहना था कि हम यह पूरा काम बीएसपी के शिक्षा अधिकारी के मौखिक निर्देश पर ही करते हैं.

वही शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर उमेश अग्रवाल ने आवेदने को संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए लिख दिया है.

हालांकि इस मामले में अब तक शिक्षा विभाग साहित संबंधित ​किसी भी अधिकारी की ओर से काई भी जानकारी नहीं मिल सकी है.