संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा के एमएलबी स्कूल में डीएलएड की परीक्षा देने वाले छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान कक्षा में लगे सीलिंग फैन, ब्लेक बोर्ड समेत अन्य सामान टूटे-फूटे व्यवस्था में मिले। जब यहां स्कूल में पढ़ाई करने वाली छात्राएं पहुंची तो क्लासरूम का ऐसा नजारा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को दी। 

इंसानियत शर्मसार: अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बाहर मिला नवजात का शव, शरीर पर रेंग रही थी चींटियां   

वहीं सूचना के बाद मौके का मुआयना करने प्रभारी प्राचार्य सौदान सिंह सूर्यवंशी भी क्लास में पहुंचे। तो वे भी हैरान रह गए। जब उन्होंने चौकीदार से पूछताछ की तो पता चला कि दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक डीएलएड के पेपर संचालित किया जा रहे हैं। जबकि सुबह  7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बच्चों की क्लास संचालित होती है। 

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की उड़ी धज्जियां: PM मोदी की योजना पर पलीता लगा रहे अधिकारी, कचरे में फेंके गए सागौन के पौधे

स्टूडेंट्स ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर तक पंखे और बोर्ड सभी कुछ सुरक्षित थे। वहीं दोपहर में 2:00 बजे डीएलएड द्वितीय वर्ष के पेपर संचालित हो रहे थे। 4:00 बजे के लगभग तेज बारिश शुरू हुई। पानी भी कक्षा तक पहुंच गया था और इसी दौरान बिजली भी गुल हो गई। डीएलएड द्वितीय वर्ष का पेपर दे रहे विद्यार्थी लाइट जाने की वजह से ठीक से एग्जाम नहीं दे पाए।  संभवत इसी उत्तेजना में उन्होंने कक्षा में तोड़फोड़ भी की हैं। 

ड्यूटी के दौरान बैंक मैनेजर करवा रहा था मालिश, Video वायरल होते ही मचा हड़कंप 

वहीं इस मामले में प्रभारी प्राचार्य सौदान सिह सूर्यवंशी ने कहा कि केंद्र अध्यक्ष के माध्यम से उस कक्षा और कक्षा के आसपास के तमाम सीसीटीवी वीडियो फुटेज एकत्रित किए जा रहे हैं। छात्रों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m