लखनऊ। चुनाव से पहले छात्रों को टेबलेट और स्मार्टफोन बांटने की उत्तर प्रदेश सरकार तैयारी में जुट गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में अफसरों को निर्देश दिए हैं. नवंबर महीने में ही टेबलेट और स्मार्टफोन वितरित होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय अधिकारियों से लाभार्थियों की सूची तैयार करने को कहा है. इसके साथ कानपुर में जीका वायरस संक्रमण पर विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा है. डेंगू के टेस्टिंग तेज करने के साथ हर एक मरीज के स्वास्थ्य की सतत् निगरानी की बात कही है. इसके साथ स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और फागिंग का कार्य जारी रहे.

इसे भी पढ़ें : सोना कितना सोणा है… भारत के सामने कहीं नहीं टिकते पाकिस्तान, बांग्लादेश, देश का स्टॉक जानकर उड़ जाएंगे होश…

वहीं दूसरे प्रदेशों से यूपी आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच अनिवार्य तौर पर करने की उन्होंने बात कही है, जिसके लिए बस, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने कहा गया है. नहीं कोविड प्रोटोकॉल और मास्क अनिवार्य तौर पर लागू करने के लिए निर्देशित किया है.

Read more : Maoist Killed During Encounter In Chhattisgarh’s Dantewada