शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की किताब पढ़ने के बाद छात्र धार्मिक स्थलों का भ्रमण भी करेंगे। इस आशय के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग ने उज्जैन संभाग के महाविद्यालय के प्राचार्य को दिए हैं।

मुरैना की छवि बदल रही महिलाएंः चंबल की ड्रोन दीदी सुनीता व खुशबू का पीएम मोदी दिल्ली में करेंगे सम्मान

यह निर्देश प्रदेश के आगर मालवा, शाजापुर, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन जिले के महाविद्यालयों को दिए गए है। उच्च शिक्षा विभाग का उद्देश छात्र-छात्राओं में विरासत और सांस्कृतिक चेतना विकसित करने का है। आदेश में कहा है कि ऑब्जरवेटिव, पुरातत्व स्थान, साइंस सिटी स्थान पर शैक्षणिक भ्रमण कराया जाए। स्टूडेंट्स का जंतर मंतर, त्रिवेणी संग्रहालय, विक्रम उद्योगपूरी, वेधशाला एवं अन्य प्राचीन महत्व के स्थान पर दौरा कराया जाएगा। उज्जैन संभाग के जिलों का जिलेवार भ्रमण कराया जाए। उज्जैन संभाग के 74 महाविद्यालय को लेकर कैलेंडर जारी किया गया है। छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण अगस्त और सितंबर महीने में कराया जाएगा।

मंत्रियों को जिले के प्रभार पर सियासत: कांग्रेस- बड़े जिलों से वरिष्ठ मंत्रियों को किया दरकिनार,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m