रायपुर। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो दिवास ने फैशन और पर्सनल ग्रूमिंग के क्षेत्र में एक विशेष स्टाइलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया। इस वर्कशॉप को लंदन से स्टाइलिंग की शिक्षा प्राप्त विशेषज्ञ प्रियल साराओगी ने संचालित किया।


इस सत्र में 40 से अधिक दिवास ने भाग लिया। वर्कशॉप के दौरान प्रतिभागियों को अपनी स्किन टोन के अनुसार सही कलर पैलेट चुनने और बॉडी शेप के अनुसार स्टाइलिंग टिप्स प्रदान किए गए। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अंकिता फारमानिया और क्लब सचिव अस्मित मक्कड़ ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम महिलाओं को आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ फैशन और व्यक्तिगत अभिव्यक्ति के प्रति जागरूक बनाते हैं।
वर्कशॉप सभी प्रतिभागियों के लिए एक इंटरएक्टिव और ज्ञानवर्धक अनुभव साबित हुई, जहां उन्होंने न केवल नए फैशन ट्रेंड्स के बारे में सीखा, बल्कि अपनी स्टाइल पर्सनैलिटी को भी पहचाना।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें