संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले सब इंजीनियर को लोरमी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम सतीश चंद्र शर्मा है जो कि जल संसाधन उपसंभाग लोरमी में सब इंजीनियर के पद पर पदस्थ था।

बताया जा रहा है कि आरोपी ने लोरमी के रहने वाले तीन बेरोजगार युवकों को पुलिस, भृत्य और टाइमकीपर के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर उनसे 18 लाख रुपये की ठगी की थी। लेकिन साल भर बीत जाने के बाद भी जब पीड़ितों की नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने आरोपी सब इंजीनियर से अपने पैसों की मांग की। जिस पर आरोपी ने उनके हाथ में फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया।

पीड़ितों ने मामले की शिकायत तीन माह पहले लोरमी थाने में की। पुलिस ने आरोपी सब इंजीनियर सतीश चंद्र शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। मामले में मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर से धर दबोचा। थाना प्रभारी नेल्सन कुजूर ने बताया कि ठगी करने वाले सब इंजीनियर के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया था। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।