अभिषेक अवस्थी, गंजबासौदा/विदिशा। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही मध्यप्रदेश लोकायुक्त ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। लटेरी जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री रामगोपाल यादव को गुरुवार को गंजबासौदा स्थित उनके निवास पर 30,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
READ MORE: बड़वानी में कांग्रेस को बड़ा झटका: 150 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन, 100 परिवारों ने बदली पार्टी
शिकायतकर्ता निलंबित पंचायत सचिव कन्हैया लाल शर्मा और ग्राम पंचायत धीरगढ़ के निवासी लाखन सिंह लोधी ने लोकायुक्त भोपाल में शिकायत की थी कि उपयंत्री रामगोपाल यादव ने ग्राम पंचायत धीरगढ़ में बने सीसी सड़क निर्माण कार्य के बिल पास करने के लिए 40,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। सौदा 30,000 रुपये में तय हुआ। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख एवं उप पुलिस महानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर भोपाल लोकायुक्त टीम ने सत्यापन के बाद ट्रैप प्लान बनाया।
READ MORE: 19 साल की लड़की से गैंगरेप: दूर का रिश्तेदार और उसका दोस्त ही बना हैवान, घर पर अकेली पाकर घिनौनी करतूत को दिया अंजाम
ट्रैप टीम का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक डॉ. आरके सिंह एवं अजय मिश्रा ने किया। गुरुवार शाम ड्रीम सिटी कॉलोनी, हतोड़ा स्थित उपयंत्री के मकान पर जैसे ही फरियादी ने 30,000 रुपये दिए, लोकायुक्त टीम ने छापा मारकर रामगोपाल यादव को रंगे हाथों दबोच लिया। मौके पर रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा-7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



