लक्ष्मीकांत बंसोड, बालोद। बीते 3 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते बालोद जिले के सिंघोला उप स्वास्थ्य केंद्र में पानी भर गया. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण अस्पताल तालाब में तब्दील हो गया है. इतना ही नहीं जिम्मेदार इन सबको लेकर कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं. अगर कोई मरीज अस्पताल में आएगा, तो उसके इलाज के लिए जगह नहीं है.

मिली जानकारी के मुताबिक भवन नहीं होने से पंचायत के पुराने भवन में उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहा है. लगभग 20 साल पुराने भवन की स्थिति जर्जर होने से सीपेज का और आसपास बने खेतों के पानी हर वर्ष इसी तरह स्वास्थ्य केंद्र में भर जाता है.

शासन-प्रशासन को ग्रामीणों ने कई बार अवगत कराकर मांग की, लेकिन किसी ने सुध नहीं लिया. ग्राम पंचायत सिंघोला के सरपंच ने क्षेत्र के विधायक को आवेदन देकर थक चुके हैं, सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. भवन का कोई पता ही नहीं है.

उप स्वास्थ्य केंद्र में जांच और इलाज कराने आने वाले लोगों के साथ स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को भारी समस्या से जूझना पड़ता है. शुरुआती बारिश में ही इस तरह पानी भर जाने से शासन-प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है, जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

ग्राम पंचायत सिंघोला के सरपंच जितेंद्र कुमार नेताम ने बताया कि पुराने पंचायत के भवन में हॉस्पिटल संचालित है. भवन काफ़ी जर्जर है. हॉस्पिटल में पानी भर जाने से काफी परेसानी हो रही है. कई बार प्रशासन को अवगत करा दिया गया, फिर भी समस्या जस की तस है.

वहीं SDM मनोज मरकाम ने बताया कि जो समस्याएं हैं, उनको जल्द ठीक किया जाएगा. जल्द ही व्यवस्था सुधार ली जाएगी. मौके के लिए बीएमओ को भेज दिया गया है.

देखिए VIDEO-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus