Lakhimpur Khiri News. लखीमपुर खीरी में तैनात सब इंस्पेक्टर जगेंन्द्र सिंह पर उन्नाव की एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप पिता ने लगाया है. इस आरोप के बाद दरोगा और लड़की का पता नहीं लग रहा है. लखनऊ के कृष्णानगर के बरिगवां में किराए पर रहने वाली लड़की के पिता ने रिपोर्ट में लिखाया है कि बेटी पढ़ने के लिए लखनऊ में रहती थी. 12 दिसंबर को लखनऊ जाने के बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा है. सहेलियों ने दरोगा के साथ जाने की सूचना दी है. इस मामले के सामने आने के बाद से दरोगा और लड़की का कुछ पता नहीं चल रहा है.

लड़की जब घर नहीं लौटी तो पिता ने लखनऊ के कृष्णानगर कोतवाली में सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. डीसीपी ने दरोगा को सस्पेंड करने की संस्तुति करते हुए एसपी खीरी को एक चिट्ठी भेजी है. यह मामला सुर्खियों में आने के बाद दरोगा और लड़की की तलाश भी तेज कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक दरोगा की लोकेशन मेहंदीपुर बालाजी में मिली. पुलिस की टीम वहां रवाना हो गई है.

इसे भी पढ़ें – UP दारोगा भर्ती : Online परीक्षा में 9 मिनट में 30 सवालों का दिया सही जवाब, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पिता के मुताबिक 9 दिसम्बर 2022 को वह घर आई थी. 12 दिसम्बर को वह फिर लखनऊ चली गई थी. इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है. लखनऊ में लड़की की सहेलियों से पता चला कि दरोगा जागेन्द्र सिंह उसे अपने साथ कहीं ले गया है. दरोगा जागेन्द्र सिंह पुलिस लाइन में तैनात था, जहां से 6 दिसंबर 2022 से गायब है. इससे पहले वह पलिया थाने में तैनात था, जहां से लाइन हाजिर हुआ था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक