जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर, गृह (ग्रुप-1) विभाग, 2021 के साक्षात्कार का पांचवां चरण 20 मार्च से शुरू किया जा रहा है. संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि पांचवें चरण में 20 मार्च से 22 मार्च, 2023 तथा 27 मार्च से 29 मार्च, 2023 तक 360 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया जाएगा.
संयुक्त सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर के कुल 859 पदों के लिए का चरणबद्ध तरीके से साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के तीन चरण आयोजित किए जा चुके हैं तथा चतुर्थ चरण के साक्षात्कार 13 मार्च से 17 मार्च 2023 तक आयोजित किए जाएंगे.
आशुतोष गुप्ता ने कहा कि अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार के समय अपने सभी मूल-प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लाना आवश्यक होगा. उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, उन्हें साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन-पत्र दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों के प्रस्तुत करने होंगे. विस्तृत आवेदन-पत्र को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- राजस्थान में नए उद्योगों को मिलेगी बड़ी छूट, कैबिनेट बैठक में 3 नई पॉलिसियों पर हुआ फैसला
- कई किलोमीटर तक टोल फ्री रहेगा Delhi-Dehradun Expressway, मुफ्त मिलेंगी और भी सुविधाएं
- बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग! दिल्ली के सीलमपुर में जमकर हुआ हंगामा, इधर फर्जी वोटर स्लिप लेकर घूम रहे 2 युवकों को पकड़ा
- IAS Transfer Breaking News: 13 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, बदले गए राज्यपाल के सचिव, अब ये संभालेंगे जिम्मेदारी
- Upcoming IPO Details: 10 फरवरी को खुलेगा 1,269 करोड़ का आईपीओ, जानें पूरी जानकारी…