
जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर, गृह (ग्रुप-1) विभाग, 2021 के साक्षात्कार का पांचवां चरण 20 मार्च से शुरू किया जा रहा है. संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि पांचवें चरण में 20 मार्च से 22 मार्च, 2023 तथा 27 मार्च से 29 मार्च, 2023 तक 360 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया जाएगा.

संयुक्त सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर के कुल 859 पदों के लिए का चरणबद्ध तरीके से साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के तीन चरण आयोजित किए जा चुके हैं तथा चतुर्थ चरण के साक्षात्कार 13 मार्च से 17 मार्च 2023 तक आयोजित किए जाएंगे.
आशुतोष गुप्ता ने कहा कि अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार के समय अपने सभी मूल-प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लाना आवश्यक होगा. उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, उन्हें साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन-पत्र दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों के प्रस्तुत करने होंगे. विस्तृत आवेदन-पत्र को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP Morning News: आज से MP विधानसभा का बजट सत्र, CM डॉ. मोहन यादव करेंगे माधव टाइगर रिजर्व का शुभारंभ, कांग्रेस किसान मोर्चा विधानसभा का करेगा घेराव
- 10 March Horoscope : इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, जानिए आपका दिन कैसा रहेगा …
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 10 March: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 10 मार्च महाकाल आरती: मस्तक पर वैष्णव तिलक अर्पित कर आभूषणों से भगवान महाकालेश्वर का विष्णु रूप में श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- भारत की जीत के जश्न के दौरान देवास में विवाद: आतिशबाजी कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे TI से अभद्रता, गाड़ी के कांच फोड़े