प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है. लू की चपेट में आने से कई जगहों पर मौत की खबरें आ रही हैं. वहीं प्रयागराज में कचहरी में ड्यूटी पर आए दरोगा रणकेंद्र सिंह (56) की मौत हो गई. वह धूमनगंज थाने में तैनात थे. बुधवार को वह ड्यूटी पर कचहरी आए थे. यहां अचानक गश खाकर गिर गए. आनन-फानन उन्हें बेली अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार मूलरूप से झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के उल्दन गांव के रहने वाले रणकेंद्र सिंह 1987 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे. कुछ समय पहले उनका प्रमोशन उप निरीक्षक पद पर हो गया था. वह 19 जनवरी 2023 से धूमनगंज थाने में तैनात थे. इन दिनों उनकी ड्यूटी न्यायालय सुरक्षा में चल रही थी. बुधवार को थाने से कचहरी में ड्यूटी पर पहुंचे दरोगा सुबह करीब 9 बजे अचानक गश खाकर गिर गए.

इसे भी पढ़ें – Weather News : उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम जारी, 31 मई तक चलेगी लू, जानिए कब मिलेगी राहत

आनन-फानन उन्हें बेली अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह झूंसी में परिवार के साथ रहते थे. घटना की सूचना पाकर परिवार के लोग पहुंच गए. हीट स्ट्रोक से उनकी मौत होने की आशंका जाहिर की जा रही है. फिलहाल मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही चल सकेगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक