बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर ने थाना के भीतर खुद को गोली मार कर खुदकुशी का प्रयास किया. एसआई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया.

एसआई- नरेन्द्र सिंह

एसआई का नाम नरेन्द्र सिंह है, जो कि भाटापारा ग्रामीण थाना में पदस्थ है. घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है. एसआई ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद पर फायर कर लिया. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया. एसआई द्वारा थाना के भीतर खुदकुशी का प्रयास किये जाने की खबर से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. खुद एएसपी निवेदिता पॉल शर्मा घायल एसआई का इलाज कराने उन्हें लेकर रायपुर पहुंच रही हैं.

एसआई ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, अभी इसका पता नहीं चल पाया है. वहीं इस पूरे मामले में विभाग के तमाम आला अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. मामले की जानकारी लेने के लिए जब हमने तमाम आला अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया.