दिल्ली। पुलिस से गरिमामय आचरण की उम्मीद की जाती है लेकिन शायद ही पुलिसकर्मियों से कोई भी उम्मीद करता है कि वे गरिमापूर्ण आचरण करेंगे। ऐसे ही एक होनहार दरोगा जी को अपनी हरकत बेहद भारी पड़ गई।
दरअसल, दिल्ली पुलिस की पीसीआर में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर साहब का दिल महिला सफाई कर्मी की लिपस्टिक देखकर मचल उठा। दरोगा जी ने ने सड़क की सफाई कर रही महिला के पास जाकर कमेंट कर दिया कि आपकी लिपस्टिक बहुत खूबसूरत है। बस, इस बात पर महिला सफाई कर्मचारी भड़क गई और महिला ने पुलिसकर्मी को पकड़कर विरोध करना शुरू कर दिया।
महिला के विरोध के बाद वहां लोग वहां जमा होने लगे। उन्होंने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। मामला बढ़ता देख एएसआई अपनी उम्र का हवाला देते हुए महिला के पैर छूकर माफी मांगने लगा। वीडियो जब आलाधिकारियों तक पहुंचा तो एएसआई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया। एएसआई के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठा दी गई है।