कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. ”कलेक्टर मैडम मैं भारत माता की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात हूं, वहीं दूसरी ओर मेरा परिवार ही सुरक्षित नही है. शिकायत के बावजूद पुलिस कार्रवाई नही कर रही है.” ये दर्द ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में सूबेदार रैंक पर गुवाहाटी में पदस्थ जवान ने जाहिर किया. कलेक्टर ने मामले में SP को जांच के निर्देश दिए है.

दरअसल, ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में रहने वाले जयसिंह राठौर सेना में पदस्थ है. वह गुवाहाटी में फील्ड वर्कशॉप कंपनी में सूबेदार के पद पर बटालियन में तैनात है. देश सेवा में तैनात यह जवान अपनी पीड़ा लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा. सूबेदार जय सिंह राठौर ने ग्वालियर की मुरार थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है.

कलेक्टर को की गई शिकायत में बताया गया है कि बीती 03 सितम्बर से वह और उसका परिवार दहशत के साये में है. ऐसा इसलिए क्योंकि उसके पड़ोस में रहने वाले दामोदर, उसकी पत्नी शशी, दो बेटियों शिवानी सलौनी ने बीती 03 सितम्बर को उसकी गैर मौजूदगी में घर पर विवाद किया. पत्नी और बेटे के साथ गाली गलौज की. उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.

इतना ही नहीं जब शाम के वक्त उसकी पत्नी बाजार जाने के लिए घर से निकली तो दामोदर की दोनो बेटियों ने मौका पाकर उस पर हमला कर दिया. इस दौरान मंगलसूत्र छिनने के प्रयास के दौरान 10 सोने के मौती छीन लिए. पत्नी द्वारा जब इस पूरी घटना की जानकारी फोन पर दी गई तो ड्यूटी से छुट्टी लेकर मुरार थाना पुलिस से शिकायत की गई. विवाद का वीडियो भी पुलिस को दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

इसके बाद ग्वालियर पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की गई लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में तंग आकर कलेक्ट्रेट में शिकायत की गई.

सूबेदार जयसिंह राठौड़ का कहना है कि इस तरह की घटना ने देश के आम नागरिकों के साथ ही भारत माता की रक्षा में तैनात हजारों लाखों सैनिक परिवारों के मनोबल को तोड़ा है. जब देश सेवा में पदस्थ सेवा के जवानों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाएगा तो आम लोगों का हाल बहुत खराब माना जा सकता है.

उन्होंने मुरार थाना प्रभारी मैना पटेल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आरोपी पार्टी का सपोर्ट कर मामले को दबाने की कोशिश की बात कही है. हालांकि सेना में पदस्थ जवान की पीड़ा को सुनने के बाद ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने ग्वालियर पुलिस अधीक्षक से चर्चा की है. साथ ही सूबेदार जयसिंह राठौड़ को आश्वासन दिया है कि वह ग्वालियर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करें, उनकी शिकायत पर विशेष गौर किया जाएगा और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H