भुवनेश्वर : ओडिशा की प्रमुख योजना सुभद्रा योजना के तहत चौथे चरण की पहली किस्त की राशि कल खाते में डाल दी जाएगी, आज उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने यह जानकारी दी।
शनिवार को सुभद्रा योजना के चौथे चरण की पहली किस्त में 18 लाख महिला लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। कल जाजपुर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में लाभार्थियों के बीच राशि वितरित की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने कहा कि सुभद्रा योजना के चौथे चरण की पहली किस्त का पैसा 8 फरवरी 2025 को लाभार्थियों के खातों में जमा कर दिया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि लाभार्थी 3 और 4 फरवरी को अपना एनपीसीआई चेक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एनपीसीआई एक्टिवेशन की जांच करने के लिए लाभार्थी अपने बैंक जा सकते हैं। उन्होंने उन लाभार्थियों से अपील की है जो अभी भी एनपीसीआई एक्टिवेशन त्रुटि का सामना कर रहे हैं, वे बैंक जाकर इसे साफ़ करवा लें।

परिडा ने संवाददाताओं को बताया कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) से छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को इस साल 8 मार्च तक योजना में जोड़ दिया जाएगा।
3.38 लाख आवेदकों में से 59,000 को अब तक एनपीसीआई से मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सुभद्रा योजना से एक भी पात्र लाभार्थी छूटेगा नहीं। जो महिलाएं इस योजना के अंतर्गत नए सिरे से शामिल होंगी, उन्हें 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पहली और दूसरी किस्त की राशि मिलेगी।
परिडा ने कहा, “सुभद्रा योजना महिला विकास का स्रोत है। यह कोई प्रमुख कार्यक्रम नहीं है, बल्कि राज्य में महिलाओं को उद्यमी बनाने का एक प्रयास है।”
- राज्यपाल, कलेक्टर और ननकी राम की तस्वीर पर जारी है सियासत, बघेल और बैज की तीखी प्रतिक्रिया, पूर्व गृहमंत्री का भी सामने आया बयान
- सरकारी स्कूल में गैरहाजिर गुरुजी: 9 टीचर गायब, 6 अतिथि शिक्षक भी अनुपस्थित, DPC ने प्राचार्य को लताड़ा, कारण बताओ नोटिस जारी
- सिंचाई विभाग के जलाशयों के सिल्ट को निकालने प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश, जलभराव की आशंका के चलते सीएस ने अधिकारियों को किया निर्देशित
- लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा लाइनमैन: 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, इस काम के बदले मांगी थी घूस
- विधानसभा घेराव करने निकले NHM संविदा कर्मी, प्रदर्शनकारियों और पुलिस हुई झूमाझटकी, संघ ने ठोस निर्णय लेने के लिए 15 अगस्त तक का दिया अल्टीमेटम