भुवनेश्वर : ओडिशा की प्रमुख योजना सुभद्रा योजना के तहत चौथे चरण की पहली किस्त की राशि कल खाते में डाल दी जाएगी, आज उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने यह जानकारी दी।
शनिवार को सुभद्रा योजना के चौथे चरण की पहली किस्त में 18 लाख महिला लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। कल जाजपुर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में लाभार्थियों के बीच राशि वितरित की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने कहा कि सुभद्रा योजना के चौथे चरण की पहली किस्त का पैसा 8 फरवरी 2025 को लाभार्थियों के खातों में जमा कर दिया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि लाभार्थी 3 और 4 फरवरी को अपना एनपीसीआई चेक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एनपीसीआई एक्टिवेशन की जांच करने के लिए लाभार्थी अपने बैंक जा सकते हैं। उन्होंने उन लाभार्थियों से अपील की है जो अभी भी एनपीसीआई एक्टिवेशन त्रुटि का सामना कर रहे हैं, वे बैंक जाकर इसे साफ़ करवा लें।

परिडा ने संवाददाताओं को बताया कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) से छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को इस साल 8 मार्च तक योजना में जोड़ दिया जाएगा।
3.38 लाख आवेदकों में से 59,000 को अब तक एनपीसीआई से मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सुभद्रा योजना से एक भी पात्र लाभार्थी छूटेगा नहीं। जो महिलाएं इस योजना के अंतर्गत नए सिरे से शामिल होंगी, उन्हें 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पहली और दूसरी किस्त की राशि मिलेगी।
परिडा ने कहा, “सुभद्रा योजना महिला विकास का स्रोत है। यह कोई प्रमुख कार्यक्रम नहीं है, बल्कि राज्य में महिलाओं को उद्यमी बनाने का एक प्रयास है।”
- CG Breaking News : गोल बाजार की दुकानों में लगी भीषण आग, चार दुकानें जलकर खाक, इलाके में मची अफरा-तफरी
- विवाद बना बर्बादी की वजहः पहले बहू ने कुएं में लगाई छलांग, फिर ऐसा क्या हुआ कि जेठ की भी चली गई जान
- 60 साल के BJP पार्षद पर लगाए जबरन निकाह के दबाव के आरोप, फिर उसी के साथ बाइक पर बैठकर रवाना हुई 25 साल की लड़की, नेताजी बोले- ये तो मेरी पत्नी है…
- World Ozone Day पर पोस्टर एवं इन्वायरोथान प्रतियोगिता : मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- आने वाली पीढ़ियों के लिए ओजोन परत का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: डिप्टी रेंजर 3 हजार घूस लेते गिरफ्तार, घर बनवाने की परमिशन देने के एवज में की थी पैसों की डिमांड