भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार सुभद्रा योजना के तहत पहली किस्त के चौथे चरण का वितरण 25 दिसंबर को करेगी। राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूएंडसीडी) विभाग ने आज यह जानकारी दी।
राज्य सरकार 25 दिसंबर को करीब 15 लाख महिलाओं को योजना की पहली किस्त प्रदान कर सकती है। विभाग ने बताया कि 1 दिसंबर तक राज्य सरकार की सुभद्रा योजना के लिए 1,05,36,612 महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया है। सरकार ने अब तक तीन चरणों में करीब 80 लाख पात्र महिलाओं को 5,000 रुपये की पहली किस्त वितरित की है।
राज्य की भाजपा सरकार ने पहले घोषणा की थी कि सुभद्रा योजना के तहत पहली किस्त के अंतिम चरण की राशि अगले साल 7 मार्च को लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी।

सरकार ने 17 सितंबर को ओडिशा में नकद हस्तांतरण योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत लाभार्थियों को साल में दो किस्तों में 10,000 रुपये उनके बैंक खातों में मिलेंगे। यह पैसा रक्षा बंधन और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा किया जाएगा। सुभद्रा योजना के तहत उन्हें पांच साल में 50,000 रुपये मिलेंगे। इस योजना को 2024-25 और 2028-29 वित्तीय वर्षों के भीतर लागू किया जाएगा। सुभद्रा योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की 1 करोड़ पात्र महिलाओं को लाभ मिलेगा।
- विश्वकर्मा जयंती पर CM नीतीश ने निर्माण मजदूरों को दिया बड़ा तोहफा, श्रमिकों के खाते में पहुंचे 5-5 हजार
- PMModi@75 : पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर Anupam Kher, Kangana Ranaut और Hema Malini जैसे स्टार्स ने दी बढ़ाई …
- दिल्ली में पालतू और आवारा कुत्तों को लेकर नई गाइडलाइन लागू; नसबंदी, टीकाकरण, हेल्पलाइन और सख्त कानूनी प्रावधान
- PM Modi Birthday: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
- ‘मेक इन इंडिया’, ‘अच्छे दिन’… प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर उनके चर्चित नारों पर एक नजर