भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार सुभद्रा योजना के तहत पहली किस्त के चौथे चरण का वितरण 25 दिसंबर को करेगी। राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूएंडसीडी) विभाग ने आज यह जानकारी दी।
राज्य सरकार 25 दिसंबर को करीब 15 लाख महिलाओं को योजना की पहली किस्त प्रदान कर सकती है। विभाग ने बताया कि 1 दिसंबर तक राज्य सरकार की सुभद्रा योजना के लिए 1,05,36,612 महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया है। सरकार ने अब तक तीन चरणों में करीब 80 लाख पात्र महिलाओं को 5,000 रुपये की पहली किस्त वितरित की है।
राज्य की भाजपा सरकार ने पहले घोषणा की थी कि सुभद्रा योजना के तहत पहली किस्त के अंतिम चरण की राशि अगले साल 7 मार्च को लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी।

सरकार ने 17 सितंबर को ओडिशा में नकद हस्तांतरण योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत लाभार्थियों को साल में दो किस्तों में 10,000 रुपये उनके बैंक खातों में मिलेंगे। यह पैसा रक्षा बंधन और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा किया जाएगा। सुभद्रा योजना के तहत उन्हें पांच साल में 50,000 रुपये मिलेंगे। इस योजना को 2024-25 और 2028-29 वित्तीय वर्षों के भीतर लागू किया जाएगा। सुभद्रा योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की 1 करोड़ पात्र महिलाओं को लाभ मिलेगा।
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण


