भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार सुभद्रा योजना के तहत पहली किस्त के चौथे चरण का वितरण 25 दिसंबर को करेगी। राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूएंडसीडी) विभाग ने आज यह जानकारी दी।
राज्य सरकार 25 दिसंबर को करीब 15 लाख महिलाओं को योजना की पहली किस्त प्रदान कर सकती है। विभाग ने बताया कि 1 दिसंबर तक राज्य सरकार की सुभद्रा योजना के लिए 1,05,36,612 महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया है। सरकार ने अब तक तीन चरणों में करीब 80 लाख पात्र महिलाओं को 5,000 रुपये की पहली किस्त वितरित की है।
राज्य की भाजपा सरकार ने पहले घोषणा की थी कि सुभद्रा योजना के तहत पहली किस्त के अंतिम चरण की राशि अगले साल 7 मार्च को लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी।

सरकार ने 17 सितंबर को ओडिशा में नकद हस्तांतरण योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत लाभार्थियों को साल में दो किस्तों में 10,000 रुपये उनके बैंक खातों में मिलेंगे। यह पैसा रक्षा बंधन और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा किया जाएगा। सुभद्रा योजना के तहत उन्हें पांच साल में 50,000 रुपये मिलेंगे। इस योजना को 2024-25 और 2028-29 वित्तीय वर्षों के भीतर लागू किया जाएगा। सुभद्रा योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की 1 करोड़ पात्र महिलाओं को लाभ मिलेगा।
- रतलाम में कुरान शरीफ जलाने पर बवाल: रिटायर्ड महिला टीचर पर लगा आरोप; विरोध में सड़क पर उतरा मुस्लिम समुदाय
- यूएस टैरिफ के बीच भारत को चीन से दोस्ती पड़ रही भारी, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
- Rajasthan News: अजमेर कोर्ट परिसर में बवाल: वकीलों ने PWD के XEN को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जयपुर रोड पर जाम
- माल्टा और नींबू को नहीं मिल रहा समुचित सपोर्ट प्राइस, रावत बोले- 7 और 10 रुपये में दम नहीं, 20 और 25 रुपये प्रति किलो से कम नहीं
- अवैध दवा फैक्ट्री पर छापा: घर पर 30 मजदूर बना रहे थे आयुर्वेदिक सिरप, आयुष विभाग ने किया सील



