भुवनेश्वर : ओडिशा में सुभद्रा योजना की महिला लाभार्थियों को वर्ष 2025 में 3 बार पैसे मिलेंगे। इसलिए, वर्ष 2025 को सुभद्रा योजना का वर्ष कहा जा सकता है, सोमवार को उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने कहा।
सुभद्रा योजना की महिला लाभार्थियों को इस योजना के तहत पहली किस्त के चौथे चरण में एक बार (जिन्हें अभी तक नहीं मिला है), दूसरी बार 8 मार्च को महिला दिवस के दौरान और एक बार अगस्त में रक्षा बंधन के दौरान पैसे मिलेंगे। इस हिसाब से उन्हें वर्ष 2025 में तीन बार पैसे मिलेंगे।
जिन लाभार्थियों के आवेदन किसी कारणवश अभी तक स्वीकृत नहीं हुए हैं, उन्हें शामिल करने के लिए पूरा सर्वेक्षण जनवरी के पहले सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। फील्ड रिपोर्ट आज आएगी। रिपोर्ट के अनुसार कदम उठाए जाएंगे। पूरा डेटा जनवरी के पहले सप्ताह में आएगा।

परिडा ने कहा हम सुभद्रा योजना में सभी को शामिल करने के लिए समय ले रहे हैं। हम इस बात पर जोर दे रहे हैं कि कोई भी लाभ से वंचित न रहे। देवी सुभद्रा नए साल में महिलाओं/माताओं को आशीर्वाद दें।
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण

