भुवनेश्वर : ओडिशा में सुभद्रा योजना की महिला लाभार्थियों को वर्ष 2025 में 3 बार पैसे मिलेंगे। इसलिए, वर्ष 2025 को सुभद्रा योजना का वर्ष कहा जा सकता है, सोमवार को उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने कहा।
सुभद्रा योजना की महिला लाभार्थियों को इस योजना के तहत पहली किस्त के चौथे चरण में एक बार (जिन्हें अभी तक नहीं मिला है), दूसरी बार 8 मार्च को महिला दिवस के दौरान और एक बार अगस्त में रक्षा बंधन के दौरान पैसे मिलेंगे। इस हिसाब से उन्हें वर्ष 2025 में तीन बार पैसे मिलेंगे।
जिन लाभार्थियों के आवेदन किसी कारणवश अभी तक स्वीकृत नहीं हुए हैं, उन्हें शामिल करने के लिए पूरा सर्वेक्षण जनवरी के पहले सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। फील्ड रिपोर्ट आज आएगी। रिपोर्ट के अनुसार कदम उठाए जाएंगे। पूरा डेटा जनवरी के पहले सप्ताह में आएगा।

परिडा ने कहा हम सुभद्रा योजना में सभी को शामिल करने के लिए समय ले रहे हैं। हम इस बात पर जोर दे रहे हैं कि कोई भी लाभ से वंचित न रहे। देवी सुभद्रा नए साल में महिलाओं/माताओं को आशीर्वाद दें।
- CG Crime : मारपीट की सूचना पर गांव पहुंचे आरक्षक की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार
- सेंट्रल GST ऑफिस में रिश्वत का मामला: CBI ने असिस्टेंट कमिश्नर-इंस्पेक्टर को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा जेल, अधीक्षक मुकेश बर्मन की तलाश तेज
- सांसद खेल महोत्सव: CM पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ, कहा- खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का एक महाभियान
- अय्याशी के लिए सुहाग की बलि! प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति का किया मर्डर, ऐसे खुली आरोपियों की पोल
- TRANSFER BREAKING: पुलिस महकमे में सरकार की बड़ी सर्जरी, राज्य पुलिस सेवा के 95 अफसरों का तबादला, देखिए सूची –

