बॉलीवुड के चहेते डायरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी शानदार फिल्मों से सुभाष घई (Subhash Ghai) ने बॉलीवुड में एक खास मुकाम बनाया है. उनके डायरेक्शन में बनी ये पांच फिल्में काफी फेमस है, जो भारतीय सिनेमा को अगले लेवल पर ले गईं थी.
1. कर्मा (1986)
फिल्म कर्मा एक बोल्ड, मल्टी-स्टारर फिल्म थी, जिसने भारतीय सिनेमा में एक नए युग की शुरुआत किया था. सुभाष घई (Subhash Ghai) के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने देशभक्ति, एक्शन और एक मनोरंजन का मिश्रण था. यही कारण था कि इस फिल्म को भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक माना जाता है. इसमें दिलीप कुमार, श्रीदेवी, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, नसीरुद्दीन शाह और कई कलाकारों की टोली थी. जिसने इसे बॉक्स-ऑफिस पर हिट बना दिया था.
Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …
2. राम लखन (1989)
सुभाष घई (Subhash Ghai) की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक राम लखन भी है. इसका हाई-ऑक्टेन ड्रामा, भाई-बहन के बीच में कंपिटिशन और यादगार संगीत का मिलावट इस फिल्म को खास बनाती है. इसमें अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, डिंपल कपाड़िया, राखी गुलजार और अमरीश पुरी जैसे एक्टर्स ने काम किया था.
3. ताल (1999) ‘ताल’
ऐश्वर्या राय, अक्षय खन्ना, अनिल कपूर और अमरीश पुरी इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं. अपने शानदार संगीत और खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी के लिए मशहूर, ‘ताल’ सुभाष घई की संगीत उद्योग के मिलन की खोज है. ऐश्वर्या राय की अलौकिक उपस्थिति, एआर रहमान के भावपूर्ण संगीत के साथ मिलकर, फिल्म के दृश्य और साउंड खास अनुभव से गुजारते हैं.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
4. हीरो (1983)
अपराध और प्रेम के बीच संघर्ष करने वाले एक युवक की कहानी, इसकी भावनात्मक गहराई, हाई-एनर्जी वाले एक्शन विजुअल्स और जीवंत संगीत की बदौलत ये फिल्म तुरंत हिट हो गई. जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि की मुख्य भूमिकाओं में थे. इस फिल्म ने एक ऐसे युग की शुरुआत की, जिसमें घई की ट्रेडमार्क शैली की फिल्में बनाने की शुरुआत हुई.
5. खलनायक (1993)
फिल्म ‘खलनायक’ में सुभाष घई ने खलनायक पर ध्यान केंद्रित किया. इसमें संजय दत्त ने नायक के रूप में एक गंभीर और गंभीर अभिनय किया था, जिसमें मुक्ति, प्रेम और अराजकता के विषयों को पेश किया था. यह फिल्म अपनी आकर्षक कहानी और घई के डायनमिक निर्देशन की बदौलत आलोचनात्मक और व्यावसायिक रूप से सफल रही. “चोली के पीछे” गाना एक सनसनीखेज चार्ट-टॉपर बन गया था, जिसने फिल्म की अपार लोकप्रियता में इजाफा किया था. संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ की मुख्य भूमिका में थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक