रायपुर. ठगी का एक आरोपी शराब के नशे में धुत होकर पेशी के लिए कोर्ट पहुंच गया. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने कोर्ट परिसर से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पेशी में ले जाने वाले दोनों पुलिस निरीक्षक को एसपी ने निलंबित कर दिया.

ठगी के मामले में जेल में बंद सफायर इन होटल के मालिक और शराब कारोबारी सुभाष शर्मा की आज पेशी थी. सुभाष शर्मा को रिजर्व पुलिस लाइंस में पदस्थ 2 पुलिसकर्मी जेल से पेशी के लिए लेकर निकले थे. कोर्ट पहुंचने से पहले रास्ते में ही सुभाष शर्मा ने एक बार में शराब पिया. उसके बाद शराब के नशे में धुत होकर 3 बजे कोर्ट पहुंचा. मामले की जानकारी लगने के बाद रिजर्व पुलिस लाइंस प्रभारी कोर्ट पहुंचे. सुभाष शर्मा को दबोच कर सिविल लाइन पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद मेडिकल चेकअप कराया गया . चेकअप के करने के बाद सुभाष शर्मा को जेल दाखिल किया गया. पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

ठगी के मामले में जेल में बंद है सुभाष शर्मा

साल 2015 में सुभाष शर्मा ने विक्रम राणा की जमीन के दस्तावेज कूटरचना कर खोल ली थी. गुडलक पेट्रोलियम कंपनी दस्तावेज को पीएनबी बैंक में बंधक रखकर लगभग 16 करोड़ 5 लाख रुपए का लोन लिया था.

दोनों आरक्षक निलंबित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर को सूचना प्राप्त हुई कि पेशी में गए कैदी सुभाष शर्मा और अमनदीप सिंग शराब का सेवन कर रहे हैं. सूचना प्राप्त होने पर इसकी तस्दीक के लिए रक्षित निरीक्षक को भेजा गया, जिस पर रक्षित निरीक्षक ने सूचना प्राप्त स्थान पर रेड कार्यवाही की तो सूचना सही पाई गई. मुलाहिजा कराने पर दोनों आरोपी शराब के नशे में पाए गए. जिस पर दोनों आरोपियों को पेशी में लेकर गए आरक्षक डीयन सहारे एवं आरक्षक मुकेश सिंह को कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ने उनके विरुद्ध विभागीय जांच के लिए आदेशित किया है.