हेमंत शर्मा, इंदौर। क्राइम ब्रांच और खाद्यय विभाग ने इंदौर में घटिया सामान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच और खाद्यय विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 26 लाख रुपए का घटिया सुपारी और मसाले जब्त किया है।

टीम ने पहली कार्रवाई चंदन नगर में नायाब सुपारी फैक्ट्री में की। टीम ने यहां सड़ी गली सुपारी 61 बोरी, 34 टोकरी सुपारी और 10 किलो चुना जब्त किया। जब्त सामान की कीमत 10 लाख रुपए के लगभग है।

इसे भी पढ़ेः पृथ्वीपुर से नितेंद्र सिंह को टिकट देने पर बीजेपी बोली- कांग्रेस टिकट किसी को भी दे जीत भाजपा की होगी

वहीं दूसरी कार्रवाई अहीर खेड़ी में पारस मसाले की फैक्ट्री में की। यहां गरमा मसाला , लाला मिर्ची और धनिया को खुले में रखकर बेचा जा रहा था। साथ ही लाल मिर्च में तेल डाल कर चमक बढ़ाई जा रही थी। वहीं धनिया में अलग अलग वस्तुओं को मिलाया जा रहा था। जब्त सामान की कीमत 16 लाख रुपए है। विभाग फैक्ट्री में मिलने वाले मजदूरों और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

इसे भी पढ़ेः मध्यप्रदेश में नहीं बदलेगा सीएम का चेहरा, केंद्रीय मंत्री बोले- इसकी अभी कोई जरूरत नहीं