रायपुर। रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल (Shree Narayana Hospital) में स्तन कैंसर का एक जटिल ऑपरेशन एक बहुत ही लेटेस्ट एवं अपने आप में अनोखी Segmental Spinal Anaesthesia Technique से सफलतापूर्वक किया गया. पिछले दो माह से बॉए स्तन में दर्द से ग्रस्त, 49 वर्षीय संकीर्तन बाई (परिवर्तित नाम) की जब सोनोग्राफी की गई तो उसके बाएं स्तन में बड़ी सी गांठ दिखाई दी, जिसकी FNAC जांच में उसके Benign lesion दिखने पर उस गांठ की Excisional Biopsy की हिस्टोपैथोलॉजी जांच में मरीज को कैंसर डिटेक्ट हुआ. इसलिए हॉस्पिटल के जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. शिरिष यदु एवं एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. अंकित जैन ने उसका Left MRM Opretion करने का निर्णय लिया.


डॉ अंकित जैन ने बताया कि, सामान्य तौर पर इस तरह के ऑपरेशन मरीज को पूर्ण निश्चेतना (GA) देकर किए जाते हैं, जिसमें बहुत सारी जटिलताएं होती हैं, जैसे मरीज की श्वांस नली में ट्यूब डालकर उसे वेंटिलेटर पर रखना, बेहोशी की कोम्बो दवाइयां के उपयोग से शरीर में ढेर सारे साईड इफेक्ट होना तथा ब्लड प्रेशर एवं हृदय-गति असंतुलित होना एवं पारंपरिक तरीके से स्पाइन में इंजेक्शन लगाकर नाभि के निचले हिस्से को कई घंटों के लिए सुन्न (Paralyze) हो जाने से मरीज का मल-मूत्र त्यागने पर नियंत्रण नहीं रह पाना आदि, इसके विपरीत Segmental Anaesthesia Technique में एक विशेष दवा को शरीर के मध्य एवं निचले थोरेसिक लेवल पर देने से मरीज ऑपरेशन के दौरान दर्द रहित अवस्था में रहता है, इसमें ऑपरेशन वाली जगह के अलावा शरीर का अन्य कोई भी भाग सुन्न नहीं होने से, मरीज ऑपरेशन होने के बाद से ही अपनी दैनिक क्रियाएँ तुरंत प्रारंभ कर सकता है, इससे ब्लड प्रेशर एवं हृदय-गति पर भी कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ता.
हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका ने बताया कि इस नई टेक्निक से ऑपरेशन होने के बाद मरीज ओटी से खुद से चलकर अपने वार्ड में शिफ्ट हुई, उन्होंने कहा कि ” इस टेक्निक से किडनी, पित्त की थैली, बच्चेदानी, स्तन और अपेंडिक्स, लैप कोली आदि ऑपरेशन करना मरीजों के लिए बहुत ही सुविधाजनक हो गया है और उनका हॉस्पिटल में स्टे भी कम से कम हो गया है, इस विधि से हम यहाँ पर 15-20 ऑपरेशन सक्सेसफुली कर चुके हैं”.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक