Bihar News: BPSC की ओर से ली गई तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति स्कूलों में नहीं की गई है. इससे आक्रोशित होकर पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे सैकड़ों शिक्षकों ने प्रर्दशन किया. बिहार स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि बीपीएससी टीआरई-3 में चयनित हुए शिक्षक स्कूल में ज्वाइनिंग नहीं मिलने से काफी परेशान हैं.
शिक्षकों ने की बैठक
दरअसल, आज शिक्षकों ने इस गंभीर मुद्दे को लेकर गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास बैठक की. बैठक के बाद कुछ समय तक गांधी मूर्ति के आगे प्रदर्शन भी किया. इसमें जल्द ज्वाइनिंग कराने की मांग शिक्षा विभाग और बिहार सरकार से की गई. छात्र नेता ने कहा कि टीआरई-3 का विज्ञापन फरवरी 2024 मे ही आया था. 14 महीने बाद भी स्कूल में ज्वाइनिंग नही दी गई.
‘स्कूल में नहीं दी गई है ज्वाइनिंग’
आगे छात्र नेता ने कहा कि 9 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटा था, लेकिन डेढ़ महीने बाद भी स्कूल में ज्वाइनिंग नही दी गई है. यह दुखद है कि जिस गांधी मैदान में मुख्यमंत्री जी ने नियुक्ति पत्र बांटा अब स्कूल में नियुक्ति के लिए उसी गांधी मैदान में आंदोलन करना पड़ रहा है. शिक्षा विभाग टाल-मटोल कर असंवेदनशील बना हुआ है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें