राजनांदगांव। पारंपरिक खेलों को छत्तीसगढ़ सरकार लगातार बढ़ावा दे रही है. इस के तहत 11 सितंबर से 14 सितंबर तक राजनांदगांव के म्युनिस्पल स्कूल खेल मैदान में 19 वीं राज्यस्तरीय प्रतियागिता का आयोजन किया गया. जिसमें बढ़-चढ़कर छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे.
वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. लोग कबड्डी, खो-खो, अलावा रस्सी-कूद जैसे खेलों को भूलते जा रहे हैं. जब छत्तीसगढ़ सरकार का गठन हुआ था तो उसके बाद यहां खेल प्राधिकरण का गठन किया गया था. खेल प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं. जो खेलों के सबसे ज्यादा महत्व दे रहे हैं. प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए कोच की व्यवस्था भी की जा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों को खेल के सामानों के साथ खेल मैदान की पूर्ति भी कराई जाएगी. ताकि अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश के खिलाड़ी देश और विदेश में प्रदेश का नाम रोशन कर सकें. शालेय प्रतियागिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए.