रायगढ़. अदाणी फाउंडेशन के तत्वावधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मिलुपारा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का भव्य आयोजन किया गया. तमनार प्रखंड के 18 शासकीय माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में चलित विज्ञान प्रयोगशाला के माध्यम से लगभग 1500 विद्यार्थियों को व्यावहारिक शिक्षा प्रदान की जा रही है.

छात्रों को मिला विज्ञान के चमत्कारों से रूबरू होने का अवसर

कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और विज्ञान के प्रयोगों के माध्यम से विषय को गहराई से समझने का अवसर प्राप्त किया. इस दौरान 11वीं कक्षा के छात्र भोला सिदार और छात्रा ईशा नागवंशी ने नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉ. सी. वी. रमन की खोज ‘रमन प्रभाव’ और फोटोन सिद्धांत के बारे में जानकारी साझा की.

इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई छत्तीसगढ़ की पहली चलित विज्ञान प्रयोगशाला भी आकर्षण का केंद्र बनी. इस प्रयोगशाला के प्रशिक्षकों ने विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोगों का प्रदर्शन किया, जिसमें मौसम परिवर्तन, गुरुत्वाकर्षण, ग्रहों की धूरी, दिन और रात के बदलाव, प्रकाश परावर्तन प्रक्रिया आदि को मॉडल्स के माध्यम से समझाया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मिलुपारा सरपंच उद्धव भगत और विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष भिखलाल नायक उपस्थित रहे. कार्यक्रम में गारे पेलमा III के जीएम (एचआर) श्रीनिवास रेड्डी, पर्यावरण विभाग के सुजीत तिवारी, प्रौद्योगिकी विभाग के राम दयाल पटेल और सीएसआर विभाग के अन्य सदस्य भी शामिल हुए.

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का महत्व

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हर वर्ष 28 फरवरी को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य विज्ञान के प्रति जागरूकता फैलाना और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना है. यह दिन भारतीय वैज्ञानिक डॉ. सी. वी. रमन की महान खोज ‘रमन प्रभाव’ की स्मृति में समर्पित है, जिसके लिए उन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

अदाणी फाउंडेशन की शिक्षा में क्रांतिकारी पहल

अदाणी फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, आजीविका उन्नयन और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है. तमनार प्रखंड के 18 शासकीय माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में चलित विज्ञान प्रयोगशाला के माध्यम से लगभग 1500 विद्यार्थियों को व्यावहारिक शिक्षा प्रदान की जा रही है. इस प्रयोगशाला का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को विज्ञान को समझने और उसे दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करना है.

छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम की स्थानीय प्रशासन, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सराहना की. अदाणी फाउंडेशन और अगत्स्य फाउंडेशन के इस संयुक्त प्रयास से ग्रामीण छात्रों को गुणवत्तापूर्ण विज्ञान शिक्षा तक पहुंच मिल रही है, जिससे उनका आत्मविश्वास और वैज्ञानिक सोच विकसित हो रही है.

समाज के समग्र विकास में योगदान

अदाणी समूह, अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से रायगढ़ जिले के तमनार और पुसौर प्रखंड में सीएसआर की विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रहा है, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, आजीविका उन्नयन और ढांचागत विकास जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. इस पहल से 100 से अधिक गांवों के लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध हो रही हैं.

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाई, बल्कि प्रयोगों और मॉडल्स के माध्यम से उन्हें व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान किया. अदाणी फाउंडेशन भविष्य में भी इसी तरह की पहल जारी रखेगा.