कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में एक 2 साल के बच्चे का बेहद ही जटिल और सफल ऑपरेशन किया गया. मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के यूरोलॉजी विभाग में 2 साल के बच्चे की किडनी की पथरी का दूरबीन से जटिल ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं.

इसे भी पढ़ें ः हवलदार भगवान ने रिश्वत में लिए केले, SP ने किया निलंबित

विशेषज्ञों का कहना है कि ये बेहद कठिन था. यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ फणींद्र सोलंकी ने बताया कि बच्चे को दाएं किडनी में दर्द था, बार-बार बुखार आने की समस्या थी. जिसके लिए कई जांच कराई गई. जिसके बाद पूरी किडनी में पथरी होने का पता चला.

इसे भी पढ़ें ः CM शिवराज के बयान पर पूर्व मंत्री अरुण यादव ने किया पलटवार, कहा- क्या वाजिब मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान अराजकता फैला रहे हैं?

विशेषज्ञों ने बताया कि इस पथरी में यह खासियत थी कि यह सामान्य एक्सरे में नहीं दिखाई दे रही थी, जिसकी वजह से यह ऑपरेशन और भी जटिल हो गया था, लेकिन मेडिकल कॉलेज के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा बच्चे का सफल ऑपरेशन कर पथरी पूरी तरह बाहर निकाल दी गई. इस सफलता के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने डॉक्टरों की पूरी टीम को बधाई दी है.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश पदयात्रा, महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार