जशपुर. जिला अस्पताल जशपुर में डाॅक्टरों की टीम ने महिला के स्तन कैंसर का सफल ऑपरेशन करके लोगों का विश्वास बढ़ाया है. महिलाओं में होने वाली गंभीर बीमारी स्तन कैंसर का इलाज अब तक बड़े शहरों के बड़े अस्पतालों में ही होता था पर जशपुर जिला अस्पताल के डाॅ. भूपेश भगत और डाॅ. संदीप भगत की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मेहनत से ऑपरेशन को सफल बनाया है. इस पर महिला ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.
दूरस्थ अंचल जशपुर के जिला अस्पताल में भी बड़े शहरों की तरह गंभीर बीमारियों का सफलता पूर्वक आपरेशन किया जा रहा है. कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के सार्थक प्रयास से 3 मार्च को डाॅक्टरों की टीम ने एक महिला का स्तन कैंसर का सफल आपरेशन किया है. अब जशपुर के मरीजों को जिला अस्पताल में ही इलाज की सुविधा मिलने से वे खुश हैं और उन्हें बड़े शहरों जैसी इलाज की सुविधा जशपुर में ही मिलने लगी है.
स्तन कैंसर का सफलता पूर्वक आपरेशन करने वाले डाॅक्टरों की टीम में अस्पताल के सर्जन डॉ. भूपेश भगत, ऐनीथिसीया के डाॅ. संदीप भगत ने बताया कि जशपुर विकासखंड के बरगाव इचकेला की एक महिला का स्तन कैंसर का सफल आपरेशन किया गया है. आपरेशन के बाद महिला पूरी तरह से ठीक है. महिला ने डाॅक्टरों को धन्यवाद देते हुए कहा कि एक तो उनकी जान बच गई और दूसरी आने जाने के खर्च के साथ उनका आपरेशन का पूरा एक लाख खर्च प्रशासन ने वहन किया है.
डाॅक्टरों ने बताया कि महिलाएं जिला अस्पताल में इलाज करवाने आई तो उसने अपनी बीमारी के बारे में पूरी जानकारी दी. महिला का पूरी तरह से टेस्ट किया गया है और डाॅक्टरों की टीम डाॅ. भूपेश भगत, डाॅ. संदीप भगत, स्टाफ नर्स संजीता और संगीता, अवधेश ओटी टैक्नीशियन संजीव और वार्ड ब्वाय अमर की संयुक्त टीम ने 2 घंटे की कड़ी मेहनत के साथ मरीज का जनरल एनेस्थीसिया में सफलतापूर्वक आपरेशन किया गया है.
- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेस-4 के लिए शुरू हुई कार्यशाला, जानिए क्या है अबकी बार योजना का उद्देश्य
- MP को मिलेंगे 2 नए जिला अध्यक्षः बीजेपी संगठन में 60 की जगह जिलों का संख्या बढ़कर होगी 62, दिल्ली बैठक में लिया फैसला
- 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला मामला : पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे से दूसरी बार पूछताछ कर रही ईडी, छापेमारी में नगद लेन-देन के मिले थे सबूत
- Milkipur Assembly By-election : लोकसभा में अयोध्या का वातावरण प्रभावित हुआ था, उसको ठीक करने का समय आ गया है- मेयर
- Surgical Strike Video: सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान का झूठ 6 साल बाद बेनकाब, पाकिस्तानी पत्रकार ने ही चीख-चीखकर पूरी दुनिया को बताई सच्चाई
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक