स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल सीजन 2022 का फाइनल रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. बेंगलुरु और राजस्थान के बीच होने वाले क्वालीफायर-2 के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि कौन सी टीम गुजरात के साथ फाइनल में खिताबी भिड़ंत करेंगी. हालांकि फाइनल को लेकर फैंस में गजब का क्रेज देखा जा रहा है. यहां तक की फैंस मैच देखने के लिए 800 रुपए में बिकने वाली टिकट को ब्लैक में 8000 रुपए तक में खरीदने को तैयार है.
बता दें कि, आईपीएल फाइनल की 1500 रुपए वाली टिकट 15,000 रुपए में खरीदी जा रही है. 1.32 लाख दर्शक क्षमता वाला नरेंद्र मोदी स्टेडियम रविवार को पूरा भरने की संभावना है. स्टेडियम का सबसे महंगा टिकट 65 हजार रुपए का है. स्टेडियम से जुड़े अधिकारी ने कहा, 65,000 रुपए वाले टिकट में क्वालिफायर-2 और फाइनल दोनों में एंट्री मिलेगी.
फ्लाइट टिकट और होटलों के दाम दोगुने महंगे
आईपीएल फाइनल को देखने के लिए दूसरे शहरों से भी फैंस अहमदाबाद पहुंच रहे हैं. फ्लाइट का किराया दोगुने से ज्यादा बढ़ चुका है. साथ ही शहर के होटलों में बुकिंग बढ़ गई है. 7,000 रुपए वाले डिलक्स और एग्जीक्यूटिव कमरों की बुकिंग 15 हजार रु. में हो रही है. सबसे ज्यादा बुकिंग मुंबई, पुणे, दिल्ली, बेंगलुरु से हो रही है.
इस होटल में रुकी है टीमें
गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है. यह टीम बुधवार को अहमदाबाद पहुंच गई. टीम शुक्रवार से फाइनल की तैयारी शुरू कर सकती है. राजस्थान रॉयल्स की टीम ताज होटल, जबकि गुजरात टाइटंस हयात रीजेंसी में रुकी है. गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल ने कहा, ‘हमने कभी 1 लाख दर्शकों के बीच मैच नहीं खेला. यह अद्भुत अनुभव होगा. उम्मीद है कि फाइनल भी उतना ही रोमांचक होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें