मुंबई. हिट वेब सीरिज  Money Heist Season 5 एक बार फिर फैंस के बीच आने के लिए तैयार है. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) का सबसे पॉपुलर वेब सीरिज हैं. दर्शकों में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. यह इस वेब शो का आखिरी सीजन होने वाला है. जिसे लेकर दर्शक काफी रोमांचित हैं.

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज का आखिरी सीजन 3 सितंबर को स्ट्रीम किया जाएगा. लेकिन, इन सबके बीच Money Heist के सीजन 5 को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल, जयपुर की एक कंपनी ने सीरीज Money Heist को देखने के लिए अपनी कंपनी के सभी कर्मचारियों को 1 दिन की छुट्टी दे दी है.

इसे भी पढ़ें – एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को सता रही बेटे अरहान की याद, इंटरव्यू में कही ये बात …

क्योंकि इस वेब सीरिज ने भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में बेहद लोकप्रियता हासिल की है. ऐसे में जयपुर की एक फर्म वर्वे लॉजिक ने 3 सितंबर को अपने कर्मचारियों के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी है. इसी दिन शो के स्ट्रीम होने की खुशी में कंपनी ने ‘नेटफ्लिक्स एंड चिल हॉलिडे’ के रूप में अपने कर्मचारियों के लिए छुट्टी का ऐलान किया है.

इसे भी पढ़ें – HBD Raj Kumar Rao : लव सेक्स और धोखा से की अभिनय की शुरुआत, इन फिल्मों में एक्टर को पहचानना हुआ मुश्किल …

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जैन ने कंपनी के कर्मचारियों को छुट्टी देने की बात कही है. इसके साथ ही कंपनी के सीईओ अभिषेक जैन ने भी अपने कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दौरान की गई कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया है. सोशल मीडिया पर अपने कर्मचारियों को अपने संदेश में, वर्वे लॉजिक के सीईओ ने कहा कि “कुछ समय में ब्रेक लेना ठीक है.”