रायपुर। रायपुर पुलिस को एक बार फिर जामताड़ा गैंग के शातिर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में 4 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया है.

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी झारखंड के जामताड़ा के रहने वाले हैं. आरोपी इतने शातिर हैं कि वे फर्जी बैंक मैनेजर या कर्मी बनकर लोगों को फोन किया करते थे और उनका एटीएम कार्ड बंद हो गया है या बंद होने वाला है कहकर उन्हें अपने झांसे में ले लेते थे. इन शातिर ठगों के झांसे में आकर जो लोग इन्हें अपने एटीएम की जानकारी दे देते थे.
गिरोह के ये सदस्य अकाउंट से आनलाइन नगदी पार कर लेते थे. गिरोह ने राजधानी रायपुर में कई लोगों को अपना शिकार बनाया है. झारखंड के जामताड़ा से पैदा हुए शातिर ठग गैंग ने अपने पैर पसारते सम्पूर्ण झारखंड में फैल गया है. जहां से देश भर में फोन कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये गिरोह काफी हाइटेक हैं और 15 वर्ष के नाबालिगों से लेकर गिरोह में 35 वर्ष के युवा शामिल हैं. इनमें एक बड़ी तादाद लड़कियों की भी है.