अमित शर्मा, श्योपुर। पत्नी से छुटकारा पाने के लिए फौजी पति ने 4 लाख रुपये की सुपारी देकर अपने चचेरे भाई से हत्या करवाने की साजिश रची। उसकी हत्या कर लाश को चंबल नहर में फेंकवा दिया। हत्या के बाद बड़ी चालाकी से इस हत्या को हादसा बताकर मामले को रफा-दफा की पूरी कोशिश भी की लेकिन, आरोपी शायद यह भूल गया कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं। पुलिस ने पूरे मामले की गुत्थी सुलझाकर आरोपी संदीप, उसके चचेरे भाई रघुवीर, बहन हरदेवी और बहनोई उदय रावत के खिलाफ धारा 302, 120 बी के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार महिला को मौत के घाट उतारे जाने की यह पूरी घटना वीरपुर थाना इलाके के पांचों गांव के पास चंबल नहर पुलिया की है। पुलिस ने बताया कि वीरपुर इलाके के गोहर गांव निवासी संदीप रावत का 11 साल पहले राजस्थान के पांचोली गांव निवासी रेखा से शादी हुई थी। आरोपी को पत्नी शुरु से ही पसंद नहीं थी। इस वजह से उनके बीच रोजाना झगड़े भी हुआ करते थे। दोनों के 3 बच्चे भी है। आरोपी संदीप पत्नी से हर हाल में छुटकारा पाना चाहता था। उसने पत्नी की हत्या का साजिश रच डाली। इस काम के लिए आरोपी ने अपने चचेरे भाई रघुवीर रावत, बहन हरदेवी और बहनोई उदय रावत की मदद ली। हत्या की साजिश रच कर 28 दिसंबर को पत्नी रेखा को चचेरे भाई रघुवीर के साथ बाइक से वीरपुर बाजार भिजवा दिया।

Read More : MP में मासूमों से दरिंदगी की हदें पारः चाचा ने भतीजी से दुष्कर्म के बाद गला घोंटा, इधर 10 साल की नाबालिग से रेप के बाद आरोपी ने बच्ची को कुएं में फेंका 

रास्ते में चंबल नहर के पास आरोपी रघुवीर ने बाइक रोकी और अपनी भाभी को नहर में धक्का देकर गिरा दिया। फिर बाइक को भी नहर में गिराकर आरोपी खुद भी नहर में कूद गया और चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर नहर की पुलिया पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आरोपी तैरना जानता था इस वजह से वह पानी में डूबा नहीं। लोगों ने रस्सी के सहारे उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन, उसकी भाभी नहर के तेज बहाव में बह गई। मौके पर मौजूद लोग यही समझते रहे कि बाइक फिसलकर नहर में गिर गई। इस वजह से महिला की डूबने से मौत हो गई।

पुलिस को कोई अहम सुराग हाथ लग गया
महिला के नहर में डूब जाने के बाद पति को उससे छुटकारा मिल गया। उन्हें लगा कि उनकी योजना कामयाब हो गई। लेकिन, 31 दिसंबर को जैसे ही वीरपुर पुलिस ने मृतक महिला का शव नहर से बरामद किया वैसे ही पुलिस को कोई अहम सुराग हाथ लग गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने तोते की तरह हत्या के सारे राज उगल दिए। पुलिस ने जब मृतक महिला के फौजी पति से इसबारे में बात की तो वह पुलिस को लाखों रुपये की रिश्वत देने की बात कहकर मामले को दबाने की मांग करने लगा। पुलिस ने पूरे मामले की गुत्थी सुलझाकर आरोपी संदीप, उसके चचेरे भाई रघुवीर, बहन हरदेवी और बहनोई उदय रावत के खिलाफ धारा 302, 120 बी के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। जानकारी प्रेमलाल कुर्वे एएसपी श्योपुर ने दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus