चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) की आर्थिक राजधानी इंदौर(Indore) में टीचर और छात्रा के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी के शिकार हुए दोनों ही मामलों में पुलिस के विशेष साइबर सेल द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं जिन बैंक अकाउंट में रुपए ट्रांसफर हुए हैं उनकी डिटेल निकाली जा रही है।

‘स्कूलों में जीसस और मोहम्मद के विचारों को पढ़ना चाहिए’, दिग्विजय सिंह के बयान पर गरमाई सियासत, विधायक बोले- वे राम और कृष्ण को पढ़ाने की बात मदरसा जाकर कहें

दरअसल, इंदौर में विभिन्न तरह से धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और रोजाना एक नया मामला ऑनलाइन धोखाधड़ी का नई तरीके के साथ साइबर अपराधियों द्वारा घटित किया जा रहा है। एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि, निजी स्कूल की टीचर के साथ 41 हजार 220 की ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदात हुई है। निजी स्कूल की टीचर मनीषा द्वारा शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बहन की बेटी को हरिद्वार पतंजलि योगपीठ भेजने के लिए ऑनलाइन सर्च किया गया था। जिसमें एक वेबसाइट के माध्यम से नंबर मिला और उसे नंबर के माध्यम से संपर्क किया गया। जहां स्वयं को आरोपी ने डॉक्टर नीरज बताया और व्हाट्सएप पर कई तरह के पैकेज भी भेजे थे।

Video: महिला को तालिबानी सजा देने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी के साथ फरार होने पर सरपंच ने सुनाई थी सजा

पैकेज में महर्षि कॉटेज का 7 दिन का पैकेज 410220 का बताया गया। जिसके बाद सामने वाले व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर क्योआर कोड भेजा था जिस पर पेमेंट कर दिया गया। कन्फर्मेशन का एक लेटर भी आया और फिर सिक्योरिटी के नाम पर 39000 की डिमांड की जाने लगी जिस पर से फरियादी को शक हुआ और पूरे मामले में साइबर सेल में शिकायत की गई।

छात्रा ने गवाए 4141 रुपए

दूसरा मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां रहने वाली एक छात्रा ने शिकायत कर बताया कि वह BBA की सेकंड ईयर की छात्रा है। उसके मोबाइल में रिचार्ज खत्म हो गया था और वह ऑनलाइन रिचार्ज कर रही थी, तभी एयरटेल के स्थान पर आइडिया वोडाफोन सेलेक्ट हो गया और 270 रूपए ऑनलाइन कट गए। जिसके बाद छात्रा ने यूट्यूब पर पैसे वापस मंगवाने के लिए वीडियो देखा, जहां उसे एक नंबर मिला। जिस पर छात्र ने संपर्क किया तो उसे कहा गया कि आप आवल डेस्क ऐप डाउनलोड कर लीजिए ऑनलाइन एप डाउनलोड करते वक्त एक ओटीपी नंबर आया जिसे शेयर करते ही छात्र के अकाउंट से 4141 की राशि तुरंत बैंक अकाउंट से कट गई।

ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए केवल जागरूकता ही एक बचाव है। पुलिस भी कई बार एडवाइजरी जारी कर चुकी है कि ऑनलाइन तरीके से मिलने वाले नंबर और एप्लीकेशन को सावधानी से उपयोग करें। नहीं तो आप भी हो सकते हैं ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार। फिलहाल पुलिस
इन दिनों ही मामले में बारीकी से जांच कर रही है।


Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m