अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 108 एंबुलेंस सुविधा का बुरा हाल है। ऐन वक्त पर एंबुलेंस नहीं पहुंचती है जिससे आपातकालीन मरीजों के अलावा खासकर गर्भवती महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां वक्त पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने के कारण मजबूरी में गर्भवती महिला का प्रसव रेलवे प्लेटफार्म पर कराना पड़ा। एस काम में जीआरपी/आरपीएफ और स्टेशन के कुलियों ने अपना फर्ज निभाया।
जानकारी के अनुसार रानी कमलापति स्टेशन में प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक महिला को वक्त पर 108 एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली। दर्द से कराह रही महिला रेलवे प्लेटफार्म पर ही बेसुध हो गई। प्लेटफार्म पर गर्भवती महिला को तड़पते देखकर कुलियों ने मानवता का परिचय दिया और प्लेटफार्म पर ही इसका सुरक्षित प्रसव कराया। इसके बाद जच्चा-बच्चा को जेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि एंबुलेंस और चिकित्सीय सहायता के लिए महिला आधे घंटे प्लेट फॉर्म पर तड़प रही थी। वहीं इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की पोल भी खोल दी है। स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस व्यवस्था पर एक बार फिर राजधानी में सवाल उठने लगए हैं। मामला कल शाम 7 बजे जीटी एक्सप्रेस से धौलपुर जा रही महिला का है।
कुली राकेश प्रजापति, विष्णु प्रजापति, गोपाल गिरी और लखन महिला की मदद के लिए पहुंचे। राकेश प्रजापति ने बताया कि हमने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ देर में महिला की प्लेटफॉर्म पर ही डिलीवरी हो गई। हम लोग दौड़कर स्ट्रेचर लेकर आए। महिला और उसके बच्चे को स्टेशन से बाहर लेकर पहुंचे। काफी देर इंतजार के बाद भी एंबुलेंस के नहीं आने पर जीआरपी जवान अमित तिवारी और आरपीएफ कांस्टेबल मनीषा ने बच्चे और उसकी मां को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों ठीक है।
मामले की जांच की जाएगी
रेलवे प्लेटफार्म पर बच्चे की डिलीरवरी मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि पूरे मामले की जांच और तफ्तीश की जाएगी। जांच को लेकर निर्देशित भी किया गया है। पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारु रूप से चल रही है। अगर ऐसी कोई घटना होती है पूरी जांच होगी। जांच के बाद ही पूरे मामले में कुछ कहना उचित होगा।
स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई
रेलवे प्लेटफार्म पर डिलीवरी के मामले को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर हुई है। कांग्रेस मीडिया विभाग उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश का हाल बेहाल है। महिलाएं बहुत पीड़ा में हैं। स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा चुकी है। कहीं हाथ ठेले पर लेकर जा रहे हैं, तो कहीं शव के लिए एम्बुलेंस नहीं मिलती। ये राजधानी का मामला है। पूरे प्रदेश और ग्रामीण अंचल में क्या हाल होंगे। पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को तलब किया जाना चाहिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक