दिलशाद अहमद, सूरजपुर। कोरोना संक्रमण के लेकर देश-दुनिया में मची दहशत के बीच स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. क्वारेंटाईन सेंटर के सामने पीपीई किट लावारिस हालत में मिला, जिसे पहनकर स्वास्थ्य कर्मी क्वारेंटाइन किए गए लोगों की जांच करते हैं.

जिला मुख्यालय में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर के बाहर शुक्रवार को पूरे दिन सेफ्टी किट लावारिस पड़ा रहा. आते-जाते लोगों की पीपीई किट पर निगाह पड़ती रही. लेकिन जिम्मेदारों ने दिनभर किट को उठाने की सुध नहीं ली.

नियमानुसार पीपीई किट को उपयोग करने के बाद सुरक्षित तरीके से डिस्पोज किया जाना चाहिए, जिसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया गया है. लेकिन जिस तरह से क्वारेंटाइन सेंटर के सामने यह मिला, उससे स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही सामने आ रही है.