पेइचिंग। गर्लफ्रेंड के लिए प्रेमी क्या से क्या नहीं कर जाते हैं. उन्हें इंप्रेस करने के लिए, उनसे अपने प्यार का इजहार करने के लिए या फिर शादी के लिए प्रपोज करने के लिए कई बार वे ऐसा कदम भी उठा लेते हैं, जो उनकी जान पर ही भारी पड़ जाती है. ऐसा ही मामला सामने आया है चीन के पेइचिंग में, जहां सोशल मीडिया स्टार वू यॉन्गिंग का एक डेयरडेविल स्टंट उनकी जिंदगी का आखिरी स्टंट बन गया.

वू यॉन्गिंग के परिवार ने बताया कि वे रूपटॉपिंग चैलेंज में हिस्सा लेकर 1 लाख युआन जीतना चाहते थे, ताकि अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर सकें. इस कारण से उन्होंने खतरनाक स्टंट करने की ठानी और 62 मंजिला बिल्डिंग से गिरकर उनकी मौत हो गई.

वू यॉन्गिंग की मौत ने उनके परिवार और उनकी गर्लफ्रेंड जी जी को हिलाकर रख दिया. जी जी ने सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर को शेयर करते हुए लिखा कि 62 मंजिला हुआयुआन हुआ सेंटर से गिरकर यू का निधन हो गया है. वहीं पेइचिंग न्यूज ने बताया कि चीन की लाइव स्ट्रीमिंग साइट वॉल्केनो पर एक फुटेज में वू यॉन्गिंग को बिल्डिंग से गिरते देखा गया.

गौरतलब है कि वू यॉन्गिंग पिछले कई महीनों से बिना किसी सुरक्षा उपकरण के ऊंची-ऊंची बिल्डिंग्स पर खतरनाक स्टंट करते थे और इसके वीडियो को शेयर भी करते थे. चीनी सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर उनके लाखों फैन्स थे. हालांकि वे खुद दूसरों के ऐसे स्टंट्स करने के लिए मना करते थे. उन्होंने खतरनाक स्टंट्स के करीब 300 वीडियो शेयर किए थे.

वू के एक रिश्तेदार ने ये भी बताया कि गर्लफ्रेंड से शादी करने के अलावा उन्हें अपनी मां के इलाज के लिए भी पैसों की जरूरत थी. इसके लिए वे डेयरडेविल्स स्टंट करते थे.

बता दें कि दुनियाभर में खतरनाक स्टंट्स करने की दीवानगी युवाओं में देखी जा रही है. वे सोशल मीडिया के स्टार बनना चाहते हैं, लोगों के बीच लोकप्रिय होना चाहते हैं, इसके लिए वे खतरनाक स्टंट भी करते हैं या फिर खतरनाक जगहों से सेल्फी भी लेते हैं, जिसमें अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है.