स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच हैदराबाद में जारी है, जहां दो दिन का खेल खत्म हो गया है. दूसरे दिन टीम इंडिया अपने पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी जहां युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ पर सबकी नजर थी, और पृथ्वी ने एक बार फिर से कमाल की बल्लेबाजी की, और टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी.

पृथ्वी ने खेली 70 रन की पारी

पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर के दूसरे टेस्ट मैच में भी शानदार 70 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी के लिए पृथ्वी ने 53 गेंद का सामना किया, जिसमें 11 चौका और 1 सिक्सर लगाया. इस मैच में पृथ्वी ने अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. पृथ्वी ने इससे पहले अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर के पहले मैच में शानदार शतक जड़ा था.

ऐसा सिक्सर लगाया, 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया

पृथ्वी शॉ ने अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर के दूसरे मैच में ही एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो 10 साल पहले बना था. दरअसल पृथ्वी शॉ ने आज टेस्ट पारी के अपने पहले ही ओवर में सिक्सर जड़कर शानदार रिकॉर्ड कायम किया. पृथ्वी ने गैब्रिएल के पहले ही ओवर के पांचवीं गेंद पर सिक्सर जड़कर ये रिकॉर्ड बनाया. पृथ्वी से पहले वीरेंन्द्र सहवाग ने साल 2008 में ये कारनामा किया था.