कवर्धा। आज के दौर में सोशल मीडिया जहां लोगों के बीच की दूरी को खत्म कर दिया है वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म के गलत इस्तेमाल की खबरें भी अक्सर आते रहती है. लेकिन छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के युवाओं ने इस सोशल मीडिया के जरिए एक अनूठी पहल की है. उनकी यह पहल साल भर के भीतर हजारों लोगों की जान बचा चुकी है.

युवाओं ने वाट्सअप में ‘नवजीवन रक्तदान महादान’ नाम का वाट्सअप ग्रुप बनाया है. इस ग्रुप के सदस्यों ने 18 महीने में रक्तदान कर हजारों लोगों को जीवनदान दिया है. ग्रुप में बड़ी संख्या में महिलाएं भी हैं. इस ग्रुप को 8 फरवरी 2016 को बनाया गया था, तब इस ग्रुप में गिनते ही के सदस्य थे. धीरे-धीरे ग्रुप में लोग जुड़ते गए आज इस ग्रुप में 1000 से अधिक लोग जुड़ चुके हैं. पहले यह ग्रुप केवल जिला मुख्यालय तक ही सीमित था लेकिन अब जिले के बोडला, पंडरिया, पांडातराई, सहसपुर लोहारा में भी काम कर रहा है. इसके अलावा महिला सदस्यों का भी दो अलग- अलग ग्रुप बना है जिसमें महिलाएं रक्तदान करते हुए रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं.

इस ग्रुप की शुरूआत तब हुई जब एक मरीज को ब्लड के लिए कई दिनों तक भटकना पड़ा था. जिसके बाद उन लोगों ने एक ऐसा ग्रुप बनाने की ठानी जो किसी भी वक्त जरुरतमंदों को मदद मुहैया करा सकें. इस तरह इस वाट्सअप ग्रुप की शुरुआत हुई. ग्रुप में प्रतिदिन दो सदस्यों की ड्यूटी लगती है जो 24 घंटे काम करते है तथा किसी भी समय मरीजों के लिए रक्त की मांग आने पर तुरंत सक्रिय होकर डोनर की व्यवस्था करता है.