अजयारविंद नामदेव, शहडोल। कहते हैं, बच्चों को टॉफी बेहद पसंद होती है। लेकिन टॉफी की चाह अगर चोरी तक पहुंचा दे, तो यह सिर्फ शरारत नहीं, चिंता का विषय बन जाता है। बुढ़ार थाना क्षेत्र के अतिराज वाटिका परिसर में स्थित रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट में ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां 14 से 16 वर्ष की उम्र के तीन बच्चे महंगी टॉफियां चोरी कर अपने अंडरवियर में छिपाकर ले जाते थे, आखिरकार यह हरकत उन्हें थाना तक ले आई।

पहली बार समझाइश देकर छोड़ दिया गया

स्टोर मैनेजर विकास गुप्ता ने बताया कि बच्चे पिछले कुछ दिनों से स्टोर में सामान खरीदने के बहाने आते थे। पहली बार जब तीन बच्चे चोरी करते पकड़े गए, तो उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया गया और चेतावनी भी दी गई कि आगे से ऐसा न करें, लेकिन टॉफी की लालच इतनी थी कि बच्चे पुनः शाम को स्टोर में आ पहुंचे।

दर्दनाक हादसाः कारखाने की तीसरी मंजिल में बंदर भगाने के दौरान करंट की चपेट में आया युवक,

महंगी टॉफियां उठाकर अंडरवियर में छिपा लीं

इस बार बच्चों ने पहले कुछ सामान खरीदा, फिर मौका देखते ही ओपन फ्रीजर में रखी महंगी टॉफियां उठाकर अंडरवियर में छिपा लीं। मैनेजर की नजर पड़ते ही तीनों रंगे हाथ पकड़े गए। जब सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो साफ दिखा कि बच्चे पहले भी कई बार इसी तरीके से टॉफियां ले जा चुके थे। स्थिति गंभीर देखते हुए स्टोर मैनेजर ने डायल 112 पर सूचना दी। कुछ ही देर में धनपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को बुढ़ार थाने ले जाया गया। थाने में बच्चों को सख्त समझाइश दी गई कि छोटी चोरी भी अपराध होती है और इससे भविष्य बिगड़ सकता है।

सांसद के बिगड़े बोलः फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा-दिल्ली की घटना बहुत दिन के अंतराल में हुई,

टॉफी की मिठास अपराध का कड़वा स्वाद न बन जाए

पुलिस ने अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को उनके सुपुर्द कर दिया, साथ ही चेतावनी दी गई कि बच्चों की आदतों और गतिविधियों पर ध्यान दें, ताकि टॉफी जैसी छोटी चाह किसी बड़ी गलती में न बदल जाए। यह घटना समाज के लिए संदेश छोड़ती है। बच्चों को प्यार दीजिए, देखभाल कीजिए कहीं टॉफी की मिठास अपराध का कड़वा स्वाद न बन जाए।

MP के 122 IAS अफसरों की मसूरी में ट्रेनिंगः SIR के बीच 39 कलेक्टरों का सिलेक्शन, चीफ सेकेट्ररी को लिखा पत्र

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H