रायपुर। मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के कार्यक्रम में किसानों ने बोनस की मांग को लेकर हंगामा कर दिया. इस कार्यक्रम में जैसे ही मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने अपना भाषण खत्म किया, किसान समर्थन मूल्य और बोनस की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. किसान ‘धान का बोनस देना होगा’ और ‘समर्थन मूल्य देना होगा’ के नारे लगाने लगे. किसानों के रुख को देखकर सब सन्न रह गये.

किसानों के हंगामे को देखते हुए कार्यक्रम तयशुदा समय से पहले ही ख़त्म करना पड़ा.सबसे चौंकाने वाली बात थी कि ये कार्यक्रम आरएसएस के आनुषांगिक संगठन भारतीय किसान महासंघ और विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित था. इस कार्यकम में जिन लोगों ने नारेबाज़ी की उनमें से ज़्यादातर भारतीय किसान महासंघ से जुड़े हुए थे. सूत्रों के मुताबिक कुछ बीजेपी कार्यकर्ता भी थे.

ये बात इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि किसानों के मुद्दे पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने आरएसएस और बीजेपी से जुड़े किसानों को कहा था कि छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ धान के बोनस को लेकर आंदोलन करें. मुख्यमंत्री से पहले सांसद रमेश बैस ने इसी कार्यक्रम में कहा कि सरकार किसानों की कीमत का वाजिब मूल्य नहीं दे रही है.