रायपुर. राजधानी में एक और सूदखोर ने ब्याज के नाम पर कारोबारी से करोड़ों की उगाही कर लिया. रिपोर्ट के बाद आजाद चौक पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नजफ़ अली और उनके पुत्र जोएब हसन शामिल हैं. दोनों पर आरोप है कि जूता-चप्पल के कारोबारी गौहर अली को उन्होंने 80 लाख रुपए उधार दिए थे, फिर बदले में कारोबारी से ढाई करोड़ वसूल भी लिए. दोनों इसके बाद भी गौहर से वसूली करते रहे और उनकी दो दुकान भी अपने नाम करवा लिए. इसके साथ ही दो स्थानों की जमीनें भी छीन ली. पुलिस की शिकंजे में आए सूदखोर नजफ़ अली ढाला और उनके पुत्र जोएब अली ढाला बैजनाथपारा खोजा जमात की मस्जिद के नीचे लैडर लैंड नामक जूते चप्पल की दुकान से ब्याज का काम संचालित करते हैं.
लूटपाट का सिलसिला यही नहीं थमा और पुलिस के मुताबिक बीते महीने जोएब हसन ने अपने गुंडों के साथ गौहर अली को दुकान में धमकी दी. जिसके बाद गौहर अली घर बार छोड़कर भाग गया. दूसरे दिन पुलिस ने उन्हें सरायपाली से बरामद किया. पीड़ित के परिवार वालों ने उस समय पुलिस को दोनों पिता-पुत्रों द्वारा धमकाए जाने की बात बताई थी.
बैजनाथपारा में ही बॉम्बे फूट वेयर के नाम से जूते चप्पल की दुकान संचालित करने वाले गौहर अली का आरोप है कि 4 साल पहले उन्होंने 80 लाख रुपए उधार लिए थे, जिसके बदले अब तक वे करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपए दे चुके हैं. साथ ही पिरदा और जोरा स्थित जमीन और दो दुकानें नजफ और जोएब ने अपने नाम कर लिया. इसके बाद भी और पैसा देने का दबाव डाल रहे थे. नहीं देने पर इनके आदमी जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
इस मामले में आजाद चौक सीएसपी नसर सिद्दीकी के मुताबिक, सूदखोरी के आरोप में नजफ़ अली और उसके पुत्र जोएब को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. मामले आगे अभी और जाँच-पड़ताल की जाएगी.