रायपुर। 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्व के प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार 14 अगस्त को ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर कोरोना योद्धाओं और सैनिकों को सलामी देने के लिए रेत की मूर्ति बनाई है. जिसमें डॉक्टर्स और सुरक्षाबल के जवानों को दिखाया गया है.
सुदर्शन पटनायक का कहना है कि देश के जवान रात-दिन देश को बचाने के लिए खड़े हुए है. इसके साथ ही कोरोना वारियर्स कोरोना से लोगों को बचाने के लिए रात-दिन खड़े है. उन सब लोगों को इस कला के जरिए सलाम किया गया है.
बता दें कि सुदर्शन पटनायक का जन्म 15 अप्रैल 1949 ओडिशा में हुआ था, वो एक प्रसिद्ध रेत-कलाकार हैं. उनको कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 2014 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था. वो रेत से कलाकृतियाँ बनाते हैं.
पटनायक इससे पहले भी समुद्र किनारे कई अद्भुत कलाकृतियां बनाकर दुनिया को हैरान कर चुके हैं. साथ ही लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम भी दर्ज कर चुके हैं. पटनायक की बनाई गई कलाकृतियां न केवल दुनिया को शांति और अमन का संदेश देती है, बल्कि अपनी संस्कृति और पर्यावरण को भी बचाए रखने का भी संदेश देती है.