दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर डेविड वॉर्नर को अचानक कप्तानी ने हटा दिया था. लेकिन, डेविड वॉर्नर को SRH प्रबंधन ने कप्तानी से हटाने का कारण नहीं बताया था, जिसके कारण वो काफी हैरान हैं.

इस स्टार बल्लेबाज का दावा है कि सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने IPL के मौजूदा सीजन में डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाने की कोई वजह नहीं बताई. उन्होंने कहा कि फॉर्म के आधार पर फैसला लिया गया है, तो यह निराशाजनक है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह आगे भी सनराइजर्स के लिए खेलना चाहेंगे.

बता दें कि डेविड वॉर्नर को IPL -14 के पहले चरण में कप्तानी से हटाकर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को सनराइजर्स का कप्तान बनाया गया था. वॉर्नर को आखिरी कुछ मैचों में तो टीम में जगह भी नहीं दी गई थी. लेकिन कप्तानी बदलने के बावजूद टीम सनराइजर्स के प्रदर्शन में सुधार नहीं आया. टीम IPL अंक तालिका में सबसे नीचे रही. उसने 14 में से 11 मुकाबले गंवाए.

इसे भी पढ़ें – विराट कोहली को लेकर पूर्व कप्तान ने कही यह बात, किसी भी परिस्थिति में कोहली पर … 

वॉर्नर ने एक मीडिया से बातचीत में कहा- ‘टीम मालिकों, ट्रेवर बेलिस, लक्ष्मण, मूडी और मुरली के प्रति पूरा सम्मान रखते हुए, मैं कहूंगा कि कोई भी फैसला सर्वसम्मति से होता है. मेरे लिए निराशाजनक बात यह भी रही कि मुझे बताया ही नहीं गया कि कप्तानी से क्यों हटाया गया है. फॉर्म के आधार पर फैसला लिया गया तो यह कठिन है, क्योंकि पिछले प्रदर्शन को अनदेखा नहीं करना चाहिए.’

इसके साध ही उन्होंने कहा कि कप्तानी से हटाए जाने को पचाना मुश्किल था, लेकिन वह आगे बढ़ना चाहते थे. उन्होंने कहा, ‘खास तौर पर जब आपने टीम के लिए 100 मैच खेले हों, मुझे लगता है कि चेन्नई में पहले 5 में से 4 मैचों में खराब प्रदर्शन रहा. मेरे कुछ सवाल है… लेकिन लगता है कि जवाब कभी नहीं मिलेगा, आगे बढ़ना ही होगा.’

वॉर्नर ने आगे कहा कि वह आगे भी सनराइजर्स के लिए खेलना चाहेंगे, लेकिन यह उनके हाथ में नहीं है. उन्होंने कहा कि ‘मुझे SRH के लिए खेलने में मजा आया. उम्मीद है कि मैं वापस आऊंगा. सनराइजर्स की जर्सी में या किसी और टीम की, ये नहीं कह सकता.’

इसे भी पढ़ें – Himansh Kohli का नया गाना ‘चुरा लिया’ हुआ रिलीज, परंपरा और सचेत ने गाने को दी आवाज …

ये है वॉर्नर का IPL रिकॉर्ड

मौजूदा सीजन के UAE लीग में डेविड वॉर्नर दो मुकाबले में सिर्फ दो रन बना सके. वहीं, ओवरऑल आंकड़े की बात करें, तो वॉर्नर (2009-2021) आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं. वॉर्नर ने अब तक 150 आईपीएल मुकाबलों में 139.96 के स्ट्राइक रेट से 5449 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 50 अर्धशतक शामिल रहे.

इस दौरान उनका एवरेज 41.59 का रहा है, जो आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा है. आईपीएल में वॉर्नर का बेस्ट स्कोर 126 रन है, जो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बनाया था.