राजस्थान. राजस्थान से ऐसी घटना सामने निकल कर आई है जिसे सुन हर कोई हैरान है. जोधपुर के परिवार में शादी का माहौल अचानक उस वक्त मातम में बदल गया जब घर आई दुल्हन की दूसरें दिन अचानक मौत हो गई.. मौत की वजह तेज गर्मी बताई जा रही है.
शादी वालें दिन की घटना
मंगलवार रात बालेसर के तेना गांव में सुभाष मेघवाल के घर में धुमधाम से बारात आई. सुभाष मेघवाल ने अपनी दुल्हन रेखा के साथ सात फेरे लिए. और रात में ही शादी की सारी रस्में पूरी कर सुबह विदाई कर अपने घर पहुंचे. ससुराल में दुल्हन का जोरदार स्वागत हुआ और देवी-देवताओं के मंदिरों में पूजा अर्चना की. लेकिन शाम अचानक दुल्हन रेखा की तबीयत बिगड़ी और वो बेहोश हो गई. जिससे निजी अस्पताल ले जाया गया पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दुल्हन की मौत की वजह भयंकर गर्मी
बता दे कि मृतक दुल्हन रेखा जोधा गांव के छगनाराम की बेटी है. परिजनों का कहना है कि दिनभर तेज धूप भयंकर गर्मी में मंदिरों में पूजा, देवता पुजाई के बाद में दुल्हन घर आकर सो गई. लेकिन काफी देर तक नहीं उठी तब उसे घर की महिलाओं ने उठाया. तब वो बेहोशी की हालत में थी. फिर तुरंत ही प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी. दोनों परिवारों में गम का माहौल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें