Bihar News: दरभंगा जिले के किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के गेहूंआ नदी में अचानक बाढ़ आने से सैकड़ों एकड़ में लहलहा रही किसानों की फसल बर्बाद हो गई. कोसी नदी के पश्चिमी तटबंध और कमला नदी के पूर्वी तटबंध के बीच से गुजरने वाली गेहूंआ नदी के जलस्तर में अचानक मंगलवार की रात वृद्धि हो गई. लोगों को इसकी जानकारी मिलती उससे पहले ही झगरूआ, तरवारा, क़ुबौल, ढांगा, तेतरी, भुभौल, जगसो आदि गांवों के निचली क्षेत्र में लगे गेहूं, मक्का दलहन, तेलहन की फसल डूब गईं.
किसानों ने अंचल प्रशासन को दी जानकारी
दरअसल, बुधवार की सुबह किसानों को इसकी जानकारी मिली. इसके बाद किसानों में हाहाकार मच गया. कई गांवों के खेतों में तेजी से पानी फैलने से किसानों ने इसकी सूचना अंचल प्रशासन को दी. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से पानी बहाव के लिए मिट्टी कटवा दिया गया. इससे कई किसानों के खेत में लगी फसल बर्बाद होने से बच गई. बताया जाता है कि मोटरेबल सड़क को समय रहते कटाव कर देने से काफी किसानों को राहत मिली है. हालांकि इससे सड़क दो भागों में बंट गई है. वाहनों का आवागमन ठप हो गया है. पैदल गुजरने वाले लोग घुटने भर पानी को हेल कर आते और जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में शीतलहर और कोहरे का कहर, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें