Bihar News: बिहार में मानसून धीरे-धीरे फिर से एक्टिव हो रहा है लेकिन इस बीच नदियां रौद्र रूप दिखा रही है. इस बीच बिहार में बाढ़ की आहट आ गई है. रोहतास जिले में सोन नदी में अचानक उफान आ गया. जिसके कारण बाद का खतरा मंडराने लगा है. जानकारी के मुताबिक, रोहतास जिले में सोन नदी का पानी खतरे के निशान के पास तेजी से पहुंच रहा, जिसके कारण हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. अचानक जलस्तर में वृद्धि के कारण तटीय इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है.
इन इलाकों में अलर्ट जारी
दरअसल, रविवार को रोहतास में अचानक सोन नदी के जलस्तर में उफान आ गया, जिसके बाद यह सूचना मिलते ही सोन तटीय क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. इसके साथ ही इन इलाकों में सतर्कता बरतने की अपील भी की गई. बताया जाता है कि वाणसागर से पानी छोड़ा गया, जिसके कारण सुबह-सुबह प्रखंड क्षेत्र में पानी पहुंचा. इसके बाद अब जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच रहा है, जिससे लोगों के बीच भय व्याप्त हो गया है. हाई अलर्ट जारी करने के बाद एहतियात बरती जा रही है.
किसानों से की गई अपील
जानकारी के मुताबिक फिलहाल सोन नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 30 से 55 सेंटीमीटर के आस-पास है. डेहरी एसडीएम निलेश कुमार की माने तो, अभी कोई खतरे की बात नहीं है, लेकिन रोहतास के सोन नदी तटीय गांव ऑरेंज जोन में हैं. किसानों और पशुपालकों से सतर्क रहने की अपील की गई है, तो वहीं युवाओं से नदी से दूर रहने, नदी के पास फोटोग्राफी या फिर रील नहीं बनाने की अपील की गई है.
ये भी पढ़े- Bihar News: बिहार में शुरू हुई बालू घाटों की नीलामी, उपमुख्यमंत्री ने दिया यह निर्देश
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें