Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। टिकट वितरण के बाद सभी प्रत्याशी अपने क्षेत्र में अपनी जीत तय करने के लिए भिड़ गए हैं। वहीं बीजेपी बची हुई पांच सीटों पर सियासी समीकरण बैठाने में लगी है। इन सबके बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अचानक बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री जयभान पवैया से मुलाकात करने के लिए उनके निवास पहुंच गए। उनकी इस मुलाकात को टिकट वितरण को लेकर नाराजगी के नजरिए से भी देखा जा रहा है। दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक बंद कमरे में चर्चा हुई है। वहीं मुख्यमंत्री ने आज 9 घंटों से भी ज्यादा वक्त ग्वालियर को दिया। ग्वालियर को आज कई करोड़ों की सौगात भी मिली है जिस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ख़ुशी जाहिर की है।
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद से ही लगभग सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाने वाले पूर्व मंत्री और भाजपा नेता जयभान पवैया से मिलने उनके आवास पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ विधानसभा स्पीकर नरेंद्र तोमर भी मौजूद थे। रविवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ग्वालियर में कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे थे। लेकिन किसी भी कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जयभान पवैया नजर नहीं आए। समझा जाता है कि वह अपना ग्वालियर या चंबल से लोकसभा टिकट चाहते थे। ग्वालियर से नरेंद्र तोमर के करीबी भारत सिंह कुशवाह को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं मुरैना में भी उनके ही करीबी शिवमंगल तोमर को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया गया है।
इससे समझा जा सकता है कि पूर्व मंत्री पवैया इन दिनों अपने नेतृत्व से कुछ नाराज चल रहे हैं। लेकिन जब उनसे इस नाराजगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ी सफाई से टिकट संबंधी सवाल को काल्पनिक बता दिया। वहीं सीएम डॉ मोहन यादव ने भाजपा नेता पवैया से अपने पूर्व संबंधों का हवाला देते हुए उन्हें अपना वरिष्ठ नेता बताया है। उन्होंने कहा है कि हम दोनों ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रोडक्ट हैं। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर में रविवार को कई सौगातें मिली हैं। उनकी कोशिश है कि ग्वालियर को ऐसे ही विकास के नए आयाम मिलते जाएं।
लोकसभा चुनाव के बाद MP सरकार के पास होगा जेट प्लेन, खरीदी के लिए टेंडर के प्रस्ताव को हरी झंडी
ग्वालियर को दिया 9 घंटे से ज्यादा का वक्त
कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आज 9 घंटे से ज्यादा का वक्त उन्होंने ग्वालियर को दिया है। इस दौरान ग्वालियर को कई सौगातें दी है। साथ ही शाम को उन्होंने सिंधिया परिवार की छत्री पहुंचकर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की 79वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा एवं चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने छत्री परिसर में राजमाता स्वर्गीय विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस अवसर पर धर्मगुरुओं का पुष्पहारों एवं शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। ग्वालियर में कटोराताल मार्ग पर स्थित सिंधिया राजघराने के छत्री परिसर में स्वर्गीय माधवराव सिंधिया को पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर संगीतमय भजन कीर्तन से भी माधवराव सिंधिया को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज का दिन उनके लिए बेहद खास है। क्योंकि उनके पिता की जन्म जयंती है और इस दिन ग्वालियर को कई सौगातें मिली है। जिसमें नए एयरपोर्ट, नवीन जिला न्यायालय, एमआईटीएस की बिल्डिंग का उद्घाटन किया है। इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उनके पिता की शिक्षा, और भगवान में बहुत आस्था थी। इन चारों चीजों का संगम उनकी जन्म जयंती पर हुआ है। आज के दिन वे आज जहां भी होंगे खुश होंगे। आज का दिवस मंगल दिवस रहा हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा- दिल साफ है तो रोज चैन की नींद आती है, अगर दिल साफ न हो तो चैन की नींद नहीं आएंगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक