इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश को टाइगर का घर कहा जाता है। बाघों का दीदार करने देश विदेश के सैकड़ों पर्यटक प्रतिदिन प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंचते हैं। और बाघों को देख कर आनंदित होते हैं। लेकिन जब कोई बाघ पर्यटकों की ओर बढ़ने लगे तो कैसा लगेगा, पन्ना टाइगर रिजर्व का एक ऐसा ही शानदार वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

‘सड़क बनवाने की अंतिम इच्छा’: हार्ट पेशेंट ने मंत्री सिंधिया को लिखा पत्र, सड़क बनवा दीजिए, जिससे मेरी अर्थी शमशान घाट तक जा सके

दरअसल, सुबह जब पर्यटक जिप्सियों में सवार होकर पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण करने पहुंचे, तो कुछ ही दूरी पर एक बाघ नजर आया।जिसे पर्यटक आनंदित होकर देखने लगे, लेकिन तभी यह बाघ पर्यटकों की ओर बढ़ने लगा। जिससे पर्यटकों के साथ-साथ वाइल्डलाइफ टूरिस्ट गाइड और जिप्सी चालकों की भी सिट्टी-पिट्टी गुम होने लगी। बाघ आगे बढ़ रहा था और टूरिस्टों की जिप्सियां पीछे जा रही थीं।

MP भीषण हादसे में तीन मौतः उज्जैन में मजदूरों से भरी पिक-अप पलटी, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

पर्यटकों गाइडों व ड्राइवरों की धड़कनें बढ़ने लगी थी, तभी यह बाघ रास्ता बदल कर जंगल की ओर बढ़ गया, जिससे पर्यटकों की जान में जान आई। बतादें कि डर और रोमांच के बीच पर्यटकों ने इस शानदार एवं दुर्लभ नजारे को अपने कैमरों में कैद किया है। पन्ना टाइगर रिजर्व का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m