आकाश श्रीवास्तव, नीमच। जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम देवपुर में अज्ञात कारणों के चलते दो बसों में बुधवार रात अचानक आग लग गई। घटना में दोनों बसें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। घटना बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात की हैं जब स्कूल का अवकाश होने की वजह से बसों को ड्राइवर ने अपने बाड़े में खड़ा कर रखा था। इस दौरान आग की वजह से जब टायर फटे तो ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली।
ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। इस दौरान पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया फायर ब्रिगेड की दमकल ने आग पर काबू पाया, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। बस रतनगढ़ के एमराल्ड स्कूल की बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी हैं।