कलर्स चैनल पर जल्द ही पति पत्नी और पंगा (Pati Patni Aur Panga) शो शुरू होने वाला है. शो में टीवी के कई कपल हिस्सा लेने वाले हैं, साथ ही फेमस कॉमेडियन सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) और उनकी पत्नी ममता लहरी (Mamta Lehri) भी शो में नजर आने वाली हैं. ममता लहरी पहली बार टीवी पर डेब्यू करने वाली हैं. वो इस शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

ममता की बक-बक से परेशान हुए सुदेश
हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) पत्नी संग फोटो ले रहे हैं. वहीं, जब फोटो ठीक नहीं आती तभी वो मुनव्वर फारूकी से कहते हैं कि उनकी फोटो क्लिक करदे. लेकिन मुनव्वर सुदेश लहरी और उनकी पत्नी की जगह अपनी सेल्फी क्लिक करके चले जाते हैं. उसके बाद सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) की पत्नी उनको सुनाने लगती हैं. वो कहती हैं तुम्हारी गलती है. तुमने फोन दिया ही क्यों. जिसके बाद दोनों में लड़ाई शुरू हो जाती है.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
बता दें कि इंटरव्यू में ममता लहरी (Mamta Lehri) ने कहा- ‘मैंने सोचा था कि मैं जब भी शो करूंगी तो इनके साथ ही करूंगी. वो दिन आ चुका है. जब मैं इनके साथ शो करने जा रही हूं.’ वहीं पत्नी की तारीफ करते हुए सुदेश लहरी ने कहा- ‘मेरी पत्नी बहुत अच्छी है. मैं इतने जोक्स और मस्ती करता हूं लेकिन ये घर पर कुछ नहीं कहती है.’
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
बता दें कि सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) को इन दिनों लाफ्टर शेफ्स 2 (Laughter Chefs 2) में देखा जा रहा हैं. शो में उनकी और निया शर्मा की जोड़ी बनाई गई है. वो शो में निया के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आते हैं. सुदेश लहरी और निया शर्मा की मस्ती लोगों को बहुत पसंद भी आती है. वहीं, अब जल्द ही वो अपनी पत्नी के साथ पति पत्नी और पंगा (Pati Patni Aur Panga) में नजर आने वाले हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक