रायपुर। जेल में विचाराधीन बंदियों को दो साल तक रखना, जानबूझकर जमानत देने में देरी करना, केस में विचारण शुरु करने के बजाय उन्हे स्वास्थ्य को गंभीर संकट में ढ़केलना, कैदियों के अधिकारों का घोर उल्लंघन है। जेलों में भीड़-भाड़ की स्थिति को देखते हुए वैश्विक महामारी के समय यह खतरा और बढ़ा हुआ है। सुधा भारद्वाज और ग्यारह अन्य लोगों पर भीमा कोरेगांव की हिंसा का झूठा आरोप लगा है, जो हिंसा 1 जनवरी 2018 को पुणे शहर के करीब भीमा कोरेगाँव में भड़की थी । यह मौका भीमा कोरेगाँव युद्ध की 200 वीं वर्षगांठ का था जिस में सन् 1818 में दलितों ने पेशवाओं पर जीत हासिल की थी।
यह कहना है भीमा कोरेगांव हिंसा में पिछले दो साल से जेल में बंद सामाजिक कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज के करीबी मित्रों और परिवार के सदस्यों का। सुधा भारद्वाज के दोस्त और परिवार के सदस्य उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करने के लिए रविवार को ऑनलाइन एकत्रित हुए थे।
जेल चिकित्सा रिपोर्ट में नई बीमारी का खुलासा
23 जुलाई को कोर्ट से मिली जेल की मेडिकल रिपोर्ट चिन्ताजनक थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि सुधा भारद्वाज “इस्केमिक हार्ट डिजीज” से पीड़ित हैं, जो हृदय की धमनियों के संकुचित होने के कारण होती है जिससे हृदय की मांसपेशियों में रक्त के प्रवाह की कम होती है और जिससे दिल का दौरा पड़ सकता है। यह बेहद चिंताजनक है क्योंकि 27 अक्टूबर, 2018 को हिरासत में लिए जाने से पहले सुधा भारद्वाज को दिल से जुड़ी कोई शिकायत नहीं थी, ऐसा उनकी बेटी मायशा ने बताया।
मायशा ने बताया कि उसकी माँ के दिल की बिगड़ती स्थिति स्पष्ट रूप से दो साल से कारागर में परिरुद्ध होने के तनाव के कारण ही पैदा हुई है, और अभी भी विचारण शुरू होने के कोई लक्षण नज़र नहीं आ रहे हैं । चिकित्सकीय डॉक्टरों ने हृदय की ऐसी स्थिति को गंभीर बताया, जिससे दिल का दौरा पड़ सकता है। जेल से प्राप्त चिकित्सा रिपोर्ट यह स्पष्ट नहीं करती है कि इस स्थिति का निदान कब किया गया था, न ही इस निदान का आधार बताती है। इस अनिश्चितता और पूर्ण चिकित्सा इतिहास के प्रकटीकरण की कमी के कारण सुधाजी के सभी विस्तारित परिवार और करीबी सहयोगियों को गहरी चिंता है।
सुधा भारद्वाज की दिल की बीमारी की खबर नई है, पर पहले से ही उनको मधुमेह और रक्तचाप है, और कुछ सालो पहले तपेदिक भी था, जिस कारण उनको कोविद के संक्रमण से सामान्य से अधिक खतरा है। इस तरह की महामारी के समय, किसी असुरक्षित, भीड़-भाड़ वाली जगह पर ऐसे व्यक्ति का एक दिन भी व्यतीत करना उनको अनावश्यक जोखिम में डालना होता है। न्यायिक प्रक्रिया में इस तरह की देरी अति दुःखदायी है।
अतिसंकुचित जेलों में कोविड के खिलाफ देखभाल का अभाव
सुधा भारद्वाज की बेटी ने साझा किया कि उनकी माँ और उनके साथ बैरक में रहने वाले अन्य बंदियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के रूप में केवल एक मास्क प्रदान किया था। भीड़-भाड़ वाले बैरक में एक दूसरे से अनिवार्य दूरी बनाये रखना असंभव है।
विदित हो कि एक जनहित याचिका के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट के एक प्रश्न के जवाब में, भायखुला जेल ने खुलासा किया कि शारीरिक दूरी के मानदंडों को बनाए रखने के लिए, जेल में अधिकतम 175 कैदी ही रह सकते है – फिर भी, 28 जुलाई तक इस जेल में 257 कैदी थे।
पिछले महीने तक, जेल में बंदियों के कोविड 19 परीक्षण नहीं हुए थे, हालांकि इस जेल के डाक्टर और अधीक्षक को कोरोनोवायरस पॉजिटिव पाया गया था, और एक 54 वर्षीय महिला कैदी, जो ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पताल में भर्ती थी, को भी अस्पताल में कोरोनो वायरस पॉजिटिव पाया गया था।
विशेष जमानत याचिका पर सुनवाई में देरी
स्वास्थ्य आपातकाल के इस अभूतपूर्व समय में यह बेहद चिंताजनक है कि 11 जून को बॉम्बे हाईकोर्ट के समक्ष दायर मेडिकल आधार पर जमानत याचिका ढाई महीने से लंबित है। इस अवधि में कम से कम 12 बार कोर्ट की सुनवाई सूचि में यह याचिका अंकित हुई (23 जून, 26 जून, 30 जून, 3 जुलाई, 10 जुलाई, 17 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई, 28 जुलाई, 4 अगस्त, 10 अगस्त और 17 अगस्त) पर अभी तक, इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। या तो मामले की बारी नहीं आती है और कोई सुनवाई नहीं होती है, या फिर मामला किन्हीं कारणों से स्थगित हो जाता है, जैसे कि एनआईए को जवाब देने में देरी, या जेल ऐसा जवाब पेश करता है जिसे पढ़ना असंभव होता है।
17 अगस्त की पिछली सुनवाई में भी मामले को अगले हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस बार, अदालत एनआईए द्वारा दायर एक अतिरिक्त हलफनामे को ढ़ूंढ़ नहीं पाई, और फिर शासन को भी अधिक समय दिया कि वह कैदियों के बीच कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए जेल में किए गए उपायों पर एक अतिरिक्त जवाब पेश करे। बार-बार शासन से अतिरिक्त रिपोर्ट मांगना, और सुनवाई की धीमी गति – इन दोनों कारणों से जमानत प्राप्त करने की प्रक्रिया में लंबी देरी हो रही है, जो बहुत निराशापूर्ण है।
उन्होंने कहा हम, सुधा भारद्वाज के करीबी सहयोगियों, दोस्तों और परिजन उनकी स्वास्थ्य स्थिति से बेहद चिंतित हैं। इसलिए हम माँग करते हैं कि –
* सुधा भारद्वाज की रिहाई के लिए सुनवाई जल्द पूर्ण हो, जो उनके स्वास्थ्य पर आधारित हो
* सुधाजी के मेडिकल परीक्षण का संपूर्ण रिकार्ड प्राप्त हो, और
* जेल अधिकारियों से अपील है कि वे जेलों में भीड़ कम करें, सभी बंदियों का नियमित रूप से कोविड परीक्षण करें और जेल में कोविड से बचाव के सारे उपाय करें ।
ये थे ऑनलाइन
मायशा भारद्वाज, कलादास डहरिया, रमाकांत बंजारे, श्रेया, कविता श्रीवास्तव, इंदिरा चक्रवर्ती, आलोक शुक्ला, वैभव वैश, मधुर भारतीय, विमल भाई, प्रियांशु गुप्ता, अपर्णा चौधरी, बिजया चांदा, ए पी जोसी, मालिनी सुब्रमनियम, के जे मुखर्जी, स्मिति शर्मा, नीलाभ दूबे, शिखा पांडे, मनन गांगुली, प्रियंका शुक्ला, मोनू कुहाड़, अनुराधा तलवार, रजनी सोरेन, राजकुमार साहू, बंसी साहू, शिवानी तनेजा, महेश कुमार, महीन मिर्ज़ा।